कटिहार। शिक्षक नियोजन का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। निदेशक माध्यमिक शिक्षा द्वारा माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के लिए पंचम चरण के नियोजन का कैलेंडर जारी कर दिया है। नियोजन को लेकर रिक्तियों का समेकन करवाया जा रहा है। पंचम चरण के नियोजन के लिए 27 जून से आवेदन लेने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी।
चतुर्थ चरण के नियोजन में पर्याप्त अवसर देने के बाद भी रिक्तियों को नहीं भरा जा सका था। बिहार जिला परिषद माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन को लेकर चतुर्थ चरण की नियोजन प्रक्रिया बंद करते हुए नियोजन नियमावली 2016 के तहत निहित प्रावधान के अनुसार पंचम चरण की नियोजन प्रक्रिया प्रारंभ की गयी है। इसको लेकर निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने नगर निगम के आयुक्त, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी, नगर परिषद व नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग के स्थापना डीपीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं।
निर्धारित तिथियों पर ही पूरी होगी प्रक्रिया :
राज्य स्तर पर नियोजन से संबंधित तिथियों पर ही सभी नियोजन इकाई को नियोजन की प्रक्रिया पूर्ण करनी है। साथ ही तय तिथि पर ही काउंसि¨लग की प्रक्रिया होने से एक साथ काउंसि¨लग करने का भी निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के शिक्षक पात्रता परीक्षा एसटीईटी के प्रमाण पत्रों का मिलान भी तत्काल करना सुनिश्चित किया जाएगा।
नियोजन प्रक्रिया की महत्वपूर्ण तिथि
- नियोजन हेतु सूचना का प्रकाशन - 25.06.16 तक
- आवेदन पत्र प्राप्ति - 27.06.16 से 26.07.16 तक
- मेधा सूची का प्रकाशन - 16.08.16
- मेधा सूची पर आपत्ति - 17.08.16 से 02.09.16 तक
- मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन - 13.09.16
- मूल प्रमाण पत्रों की जांच - 15.09.16 से 19.09.16 तक
- मेधा सूची का सार्वजनिकरण - 23.09.16
- नियोजन पत्र निर्गत - 26.09.16
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC