पटना : राज्य
के जिला शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान, प्रखंड शिक्षा व प्रशिक्षण संस्थान और
प्राथमिक शिक्षक शिक्षा कॉलेजों में नामांकन की तारीख बढ़ा दी गयी है. अब
15 जुलाई तक इन संस्थानों में सत्र 2016-18 के लिए नामांकन हो सकेगा.
शिक्षा विभाग के शोध व प्रशिक्षण निदेशालय के निदेशक के सेंथिल कुमार ने
नामांकन प्रक्रिया पूरी नहीं होने पर नाराजगी जतायी है.
उन्होंने कहा कि संस्थानों में क्लास शुरू हो गये हैं, लेकिन अब तक
नामांकन पूरा नहीं हो सका है. इसलिए सभी संस्थानों के प्राचार्य जिला
शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अनुमोदित मेधा सूची की बची सीटों पर नामांकन की
प्रक्रिया 15 जुलाई तक हर हाल में कर लें.
- फर्जी चिह्नित टीईटी प्रमाण पत्र अभ्यर्थीयों की सूची तलब
- मांग पूरी नहीं होने पर 11 जुलाई से होगा आमरण अनशन
- माध्यमिक शिक्षकों के 494 तथा उच्चतर माध्यमिक के 706 पद हैं रिक्त
- पटना हाइकोर्ट ने फर्जी शिक्षक बहाली मामले में विभाग को लगायी फटकार , अगली सुनवाई 19 जुलाई को
- शिक्षकों ने उठाए निरीक्षण पर सवाल