हाजीपुर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के शिक्षकों ने सेवा शर्तो में
सुधार संबंधी विभागीय कमेटी एवं महासंघ की बैठक सुनिश्चित कराने एवं शिक्षक
हित में आदेश निर्गत कराने की मांग शिक्षा मंत्री से की है। विधान पार्षद
देवेशचंद्र ठाकुर एवं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मनीष शुक्ला के साथ
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश महामंत्री पंकज कुमार के नेतृत्व में
शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरूवार को शिक्षा मंत्री से मिलकर
शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कराने की मांग की।
शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने विगत 14 मई 2015 को नियोजित शिक्षकों के वेतनमान एवं सेवा शर्तो में सुधार के लिए लिखित आश्वासन दिया था। साथ ही सरकार ने वेतनमान विगत 1 जुलाई 2015 के प्रभाव से लागू कर तीन महीने के अंदर नियोजित शिक्षकों के सेवा शर्त में सुधार हेतु गठित कमेटी एवं महासंघ के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर सेवा शर्तो में सुधार संबंधी आदेश निर्गत करने का आश्वासन दिया। लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी सेवा शर्तो में सुधार नहीं किया गया। शिक्षकों ने यह भी कहा है कि बिहार के नियोजित एवं नियमित शिक्षकों की अनेकों समस्याएं वर्षो से लंबित है जिनका निराकरण शिक्षक हित में जरूरी है।
प्रतिनिधिमंडल में महासंघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष आलोक रंजन, जिला प्रवक्ता धीरज कुमार एवं शारीरिक शिक्षा संवर्ग के जिला महामंत्री अमरेंद्र कुमार अमरेश आदि शामिल थे। वार्ता के बाद शिक्षा मंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वैशाली के जिला शिक्षा पदाधिकारी से दूरभाष पर बात कर प्रशिक्षित वेतनमान में कार्यरत शिक्षकों को प्रोन्नति सहित विभिन्न स्थानीय समस्याओं को यथाशीध्र समाप्त करने का निर्देश दिया।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने विगत 14 मई 2015 को नियोजित शिक्षकों के वेतनमान एवं सेवा शर्तो में सुधार के लिए लिखित आश्वासन दिया था। साथ ही सरकार ने वेतनमान विगत 1 जुलाई 2015 के प्रभाव से लागू कर तीन महीने के अंदर नियोजित शिक्षकों के सेवा शर्त में सुधार हेतु गठित कमेटी एवं महासंघ के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर सेवा शर्तो में सुधार संबंधी आदेश निर्गत करने का आश्वासन दिया। लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी सेवा शर्तो में सुधार नहीं किया गया। शिक्षकों ने यह भी कहा है कि बिहार के नियोजित एवं नियमित शिक्षकों की अनेकों समस्याएं वर्षो से लंबित है जिनका निराकरण शिक्षक हित में जरूरी है।
प्रतिनिधिमंडल में महासंघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष आलोक रंजन, जिला प्रवक्ता धीरज कुमार एवं शारीरिक शिक्षा संवर्ग के जिला महामंत्री अमरेंद्र कुमार अमरेश आदि शामिल थे। वार्ता के बाद शिक्षा मंत्री ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वैशाली के जिला शिक्षा पदाधिकारी से दूरभाष पर बात कर प्रशिक्षित वेतनमान में कार्यरत शिक्षकों को प्रोन्नति सहित विभिन्न स्थानीय समस्याओं को यथाशीध्र समाप्त करने का निर्देश दिया।
Sponsored link :
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC