Random-Post

बदलेगा सिस्टम : पहली से दसवीं तक के स्टूडेंट्स अब देंगे half-yearly exam

पटना.इस साल आए मैट्रिक के खराब रिजल्ट से सबक लेते हुए सरकार ने अगले साल की मैट्रिक परीक्षा के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। इस साल 15 लाख में से 7 लाख विद्यार्थी फेल कर गए थे। रिजल्ट सुधारने के लिए पूरी प्रणाली में बदलाव होगा। इसके तहत पहली से 10वीं तक के बच्चों की छमाही परीक्षा ली जाएगी।

नौंवी में तिमाही परीक्षा भी...
- 10वीं के लिए सितंबर में छमाही टेस्ट लेकर छात्रों का वर्गीकरण किया जाएगा और फिर सिलेबस हर हाल में पूरा हो, इसे सुनिश्चित किया जाएगा।
- 9वीं के छात्रों को भी तिमाही व छमाही परीक्षा देनी होगी। शिक्षा विभाग ने पहले ही सभी जिलों को निर्देश जारी किया है कि अपने यहां के हाईस्कूलों का वर्गीकरण करें। मैट्रिक रिजल्ट के आधार पर स्कूलों का तीन भाग में वर्गीकरण होना है।
प्रारंभिक स्कूलों से मांगा गया छात्रों का विवरण
- राज्य शिक्षा परियोजना ने सभी डीईओ व डीपीओ से छात्रों की संख्या का विवरण मांगा है।
- राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह ने निर्देश जारी किया है कि शैक्षणिक सत्र 2016-17 में सूबे के सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों का हाफ ईयरली एसेसमेंट होगा।
- प्रश्न पत्र या प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका का प्रकाशन बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक प्रकाशन निगम द्वारा कराया जाएगा। निगम सभी जिलों को 15 सितंबर तक यह उपलब्ध करा देगा।
ओएमआर सिस्टम से नौवीं में तिमाही परीक्षा भी

- नौवीं के छात्रों को मासिक और त्रैमासिक एसेसमेंट टेस्ट देनी होगी। विभाग प्रारूप तैयार कर रहा है। टेस्ट स्कूल स्तर पर आयोजित होंगे।
- मासिक टेस्ट का प्रश्नपत्र स्कूल तैयार करेगा, जबकि त्रैमासिक टेस्ट के लिए शिक्षा विभाग की ओर से गठित कमेटी। ओएमआर शीट पर टेस्ट ली जाएगी।
- माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की योजना को मंत्री व प्रधान सचिव की अनुमति मिली है तो अगले वर्ष से स्कूलों में तिमाही परीक्षा होगी।
- वैसे, वर्ष 2016 से इसे शुरू करने की योजना है। अगस्त-सितंबर में नौवीं कक्षा का असेसमेंट टेस्ट संभव है।
- ओएमआर मतलब ऑप्टिकल मैग्नेटिक रिस्पांस, एक ऐसी प्रणाली है, जिससे किसी भी विशेष भाग को कंप्यूटर में अपलोड किए गए भाग से मिलान कराया जा सकता है।
- सही मिलान होने पर रिजल्ट ग्रीन आता है अन्यथा रेड। परीक्षा में ओएमआर सिस्टम, एक विशेष कागज पर उत्तर लेने की प्रणाली है। इसमें विद्यार्थियों को सही उत्तर के गोलक को पेन से रंगना होता है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles