Random-Post

एचएम को जमा करना होगा एमडीएम के खाली बोरा का पैसा

छपरा। अब प्रधानाध्यापक को एमडीएम के खाली बोरा को बेच कर प्रति बोरा दस रूपये के हिसाब से राशि एकत्रित कर भीएसएस के खाते में जाम करने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एमडीएम) अजीत सिंह ने एमडीएम निदेशालय (पत्रांक -1020) के आदेश के बाद पत्र जारी किया है। एमडीएम डीपीओ के पत्र के बाद एचएम में हड़कंप मच गया है।
क्योंकि जारी पत्र में कहा गया है कि विद्यालय में एमडीएम योजना के संचालन की तिथि से अद्यतन खाली बोरा की रािश जमा करना है।
इस आदेश के अनुसार विद्यालयों को वर्ष 1991-1992 से एमडीएम के खाली बोरा का पैसा जमा करना होगा। एमडीएम के प्रत्येक खाली बोरा को दस रूपये प्रति बोरा के हिसाब से बेच कर इसका पैसा बीएसएस के खाते में अविलंब जमा करने को कहा गया है। इस हिसाब से देखे तो प्रत्येक विद्यालयों को करीब तीन से चार लाख रूपया देना होगा। एचएम को इस बात से परेशानी है कि वे इतना पैसा कहां से लायेंगे। इतने दिनों का बोरा भी विद्यालय में नहीं है। बोरा जहां -तहां है। अधिकांश विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का तबादला हो गया है। जिसके कारण वर्तमान एचएम के पास पहले के बोरा का हिसाब नहीं है।
जिससे एचएम की परेशानी और बढ़ गयी है। जिले के किसी भी विद्यालय में इतनी जगह भी नहीं है कि बोरा रखा जाए, जिसके कारण एमडीएम का बोरा जहां -तहां रखा गया है। कुछ बारिश के पानी से बर्बाद भी हो गये है। जिसके कारण एचएम को जब से विद्यालयों में एमडीएम योजना शुरू हुयी है तब से लेकर आजतक का खाली बोरा का हिसाब देना मुश्किल हो रहा हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव दिनेश कुमार सिंह ने एमडीएम निदेशक के इस आदेश को गलत करार दिया है जिसमें एमडीएम शुरू होने के दिन से राशि की मांग की गयी है। उन्होंने कहा कि इतने दिनों का बोरा रखना मुश्किल है। बारिश के पानी एवं अन्य कारणों से बोरा बर्बाद हो जाता है। इसलिए इतने दिनों के बोरा का पैसा मांगना गलत है। शिक्षक नेता ने कहा कि शिक्षा विभाग विद्यालय में एमडीएम रखने के लिए बाक्स की व्यवस्था करे ताकि एमडीएम का चावल रखकर संवेदक बोरा ले कर चला जाये। वह बोरा बेच कर पैसा भीएसएस के खाते में जमा करा दे।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles