मुंगेर : इस बार जिले के नियोजित शिक्षकों की ईद वेतन के अभाव में पूरी तरह फीकी रह गयी़ पिछले तीन महीने से शिक्षक आंखें बिछाये वेतन का राह ताक रहे थे कि ईद के पहले एक साथ बड़ी राशि मिलेगी़ जिससे अपने परिवार के साथ पूरी खुशी से त्योहार मनायेंगे़ किंतु शिक्षा विभाग ने इन नियोजित शिक्षकों के उम्मीदों पर पानी फेर दिया़ अंतत: इन गुरु जी को वेतन नहीं मिला और इनके परिवार की ईद फीकी रही.
नियमित को वेतन, नियोजित को इंतजार . मालूम हो कि जिले भर में जितने भी नियमित शिक्षक थे, उन्हें ईद के पूर्व ही तीन महीने का वेतन भुगतान कर दिया गया़ किंतु नियोजित शिक्षक वेतन का इंतजार करते रह गये़ वे अपने बच्चे व परिवार के अन्य सदस्यों को वेतन मिलते ही नये-नये कपड़े व अन्य सामग्री खरीद देने का दिलासा देते रह गये़ नियमित शिक्षकों ने जैसे-तैसे ईद का त्योहार मनायी. किंतु यह मलाल रह गया कि वे इस त्योहार पर अपने परिवार के लिए कुछ बेहतर नहीं कर पाये़
नियमित को वेतन, नियोजित को इंतजार . मालूम हो कि जिले भर में जितने भी नियमित शिक्षक थे, उन्हें ईद के पूर्व ही तीन महीने का वेतन भुगतान कर दिया गया़ किंतु नियोजित शिक्षक वेतन का इंतजार करते रह गये़ वे अपने बच्चे व परिवार के अन्य सदस्यों को वेतन मिलते ही नये-नये कपड़े व अन्य सामग्री खरीद देने का दिलासा देते रह गये़ नियमित शिक्षकों ने जैसे-तैसे ईद का त्योहार मनायी. किंतु यह मलाल रह गया कि वे इस त्योहार पर अपने परिवार के लिए कुछ बेहतर नहीं कर पाये़
- हरेक साल TET एग्जाम आयोजित नहीं करने पर प्रिंसिपल सेक्रेटरी कोर्ट में तलब
- कर्मचारियों को जुलाई की सैलरी में मिलेगा 7वें वेतन आयोग का लाभ ! ये हैं अहम सिफारिशें
- TET अप्रशिक्षित शिक्षक ODL training मे नहीं कर सकते आवेदन
- निगरानी जांच के लिए नहीं मिल रहे फोल्डर
- सवा 3 लाख नियोजित शिक्षकों को मिलेगा तीन माह का वेतन
- ट्यूशन पढ़ा सकते हैं सरकारी स्कूल के शिक्षक
- 18 सितंबर को होगा CTET, CBS ने शुरू की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- शिक्षकों की रिक्ति 24 घंटे में उपलब्ध कराएंगे हेडमास्टर
- टीईटी उतीर्ण अभ्यर्थी : वेतन भुगतान को होगा आंदोलन
- नियोजित शिक्षकों को आज जारी होगा तीन माह का वेतन
- सरकारी बी एड कॉलेजो (सत्र : 2016-18 ) का शेड्यूल जारी
- यहाँ आप अपना नाम चेक कर सकते हैं। (ODL हेतु)
- scert द्वारा जारी सुचना ,जिसमे odl रजिस्ट्रेशन हेतु टेट परीक्षा के पूर्व के नियोजित शिक्षक होनेकी बाध्यता हटा ली गई है