Random-Post

निगरानी जांच : डीपीओ ने मांगा मास्टर चार्ट

बक्सर : शिक्षा विभाग लाख प्रयास करने के बाद भी अभी तक निगरानी जांच के लिए शिक्षकों का फोल्डर एकत्र नहीं कर पाया है। इधर, निगरानी विभाग ने शिक्षकों की बहाली से संबंधित आवेदन प्राप्त पंजी व मेधा सूची की भी मांग कर दी है।
ऐसे में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना विनायक पांडेय ने सभी बीईओ को नियोजन इकाइयों से इसे प्राप्त कर विभाग को उपलब्ध कराने का फरमान जारी किया है।
विभाग ने इसके लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को दस दिनों का समय दिया है।
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि इन दस दिनों में सभी नियोजन इकाइयों से आवेदन प्राप्त पंजी व मेधा सूची की मांग की गई है। अब देखना है नियोजन इकाइयां इसे कब तक उपलब्ध करा रही हैं। क्योंकि, 5274 नियोजित शिक्षकों के विरुद्ध विभाग को अभी तक 245 शिक्षकों के फोल्डर प्राप्त नहीं हुए हैं। यह बात और है कि इसके लिए विभाग ने कई बार जहां नियोजन इकाइयों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया। वहीं, कइयों पर प्राथमिकी दर्ज भी कराई गई। बावजूद, अभी तक सभी शिक्षकों के नियोजन से संबंधित अभिलेख विभाग को प्राप्त नहीं हो सका। अब जब निगरानी ने मास्टर चार्ट की मांग कर दी है तो यह देखने वाली बात होगी कि नियोजन इकाइयां इसे उपलब्ध कराने में कितना समय लगाती हैं। यहां बता दें कि मेधा सूची और आवेदन प्राप्त पंजी से बहाली में हुई धांधली का पर्दाफास होगा। सूत्रों का कहना है कि बहाली के मा‌र्क्ससीट व नंबर में जो हेराफेरी की गई है मेधा सूची और आवेदन प्राप्त पंजी से उसका खुलासा हो जाएगा। बहरहाल, निगरानी और शिक्षा विभाग द्वारा इसकी मांग किए जाने के बाद से नियोजन इकाइयों में हड़कंप की स्थिति व्याप्त है।
Sponsored link : सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

Recent Articles