Advertisement

तरैया में पांच फर्जी शिक्षकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

संवाद सूत्र, तरैया : प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में पदस्थापित पांच फर्जी पंचायत शिक्षकों के विरुद्ध निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक श्रीराम निवास चौधरी ने तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है।
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि प्राथमिक विद्यालय आकुचक में पदस्थापित शिक्षक राजकुमार गुप्ता, प्राथमिक विद्यालय चकिया में पदस्थापित शिक्षिका सबिता कुमारी, प्राथमिक विद्यालय संग्रामपुर में पदस्थापित शिक्षिका बेबी कुमारी, प्राथमिक विद्यालय भागवतपुर में पदस्थापित शिक्षिका प्रभावती कुमारी तथा प्राथमिक विद्यालय टिकमपुर में पदस्थापित शिक्षक बसंत कुमार का टीईटी का सर्टिफिकेट जांचोपरांत जाली पाया गया है। इन शिक्षकों द्वारा टीईटी प्रमाण पत्र की कूटरचना कर धोखाधड़ी से नियोजन कराया गया है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना द्वारा 64 नियोजित शिक्षकों के टीईटी अंक प्रमाण पत्र का सत्यापन कराया गया जिसमें तरैया के पांच शिक्षकों का टीईटी प्रमाणपत्र जाली पाया गया है। माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा सीडब्ल्यूजेसी संख्या 15459/ 14 रंजीत पंडित एवं अन्य बनाम बिहार सरकार के सुनवाई के क्रम में पारित आदेश के अनुपालन में कार्रवाई की गई है। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक श्री चौधरी ने इन शिक्षकों के विरुद्ध भादवि की धारा 420, 467, 468, 471, 120 (बी) के अंतर्गत कार्रवाई के लिए लिखा है। बताया जाता है राजकुमार गुप्ता पिता ओम प्रकाश गुप्ता तरैया के बेलहरी गांव निवासी है जो नवसृजित प्राथमिक विद्यालय आकूचक शिव मंदिर विद्यालय में तैनात हैं। सविता कुमारी पिता महेश राम पानापुर सोनबरसा निवासी प्राथमिक विद्यालय चकिया में पदस्थापित हैं। बेबी कुमारी पिता विश्वनाथ साह तरैया के रसीदपुर गांव निवासी प्राथमिक विद्यालय संग्रामपुर पूरब टोला में तैनात हैं। वहीं प्रभावती कुमारी पिता परमेश्वर पासवान गरखा के जलाल बसंत के निवासी हैं तथा वे प्राथमिक विद्यालय भागवतपुर हरिजन टोली विद्यालय में तैनात हैं। बसंत कुमार पिता मुख्तार राम मसरख के लखनपुर गांव निवासी हैं था वे नवसृजित प्राथमिक विद्यालय टीकमपुर देवी स्थान में पदस्थापित हैं। इन सभी शिक्षकों के विरुद्ध तरैया थाने में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

UPTET news

Blogger templates