Advertisement

हाईस्कूल व प्लस-टू स्कूलों में नियोजन के लिए मेधा सूची तैयार 17 अक्टूबर से 4 नवंबर तक दावा-आपत्तियों का निराकरण होगा

एजुकेशन रिपोर्टर | मुजफ्फरपुर

नगर क्षेत्र में शिक्षक नियोजन को लेकर हाईस्कूल और प्लस-टू स्कूलों के लिए शुक्रवार को औपबंधिक मेधा सूची जारी कर दी गई है। इसे एनआईसी के वेबसाइट पर भी डाला गया है।
नगर निगम में आयोजित बैठक में मेयर सुरेश कुमार, नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा और उप नगर आयुक्त हीरा कुमारी मौजूद थे। बैठक के बाद औपबंधिक मेधा सूची जारी की गई है। अब 17 अक्टूबर से लेकर 4 नवंबर तक मेधा सूची पर आवेदक अपना दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।

डीपीओ स्थापना अब्दुसलाम अंसारी ने बताया कि माध्यमिक में 19 पद रिक्त हैं। इस पर 85 आवेदकों के नाम मेधा सूची में शामिल हैं। वहीं प्लस टू में 30 रिक्ति पर 98 आवेदकों के नाम मेधा सूची में दर्ज किए गए हैं। माध्यमिक शिक्षकों के लिए मेधा अंक का निर्धारण मैट्रिक, इंटर, स्नातक और प्रशिक्षण में प्राप्त प्रतिशत को 4 से भाग देकर उसमें शिक्षक पात्रता परीक्षा का अंक व स्नातक प्रतिष्ठा का अधिभार अंक जोड़कर तैयार किया जा रहा है।

नियाेजन कार्य के लिए निगम ने मांगे दाे अनुभवी शिक्षक | नगर क्षेत्र में छठे चरण में शिक्षकों के नियोजन से संबंधित प्रक्रिया शुरू हाेनी है। एेसे में प्राथमिक स्कूलों के अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्त करने व मेधा अंक का निर्धारण करने के लिए कम से कम दाे अनुभवी शिक्षकों की आवश्यकता है। नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा ने शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति निगम में करने का अनुरोध करते हुए डीपीओ स्थापना काे पत्र लिखा है।

शिक्षक नियोजन को लेकर बैठक में उपस्थित मेयर, नगर आयुक्त व अन्य।

मेधा सूची में आवेदकों के नाम

प्लस टू

इतिहास 77

बॉटनी 1

संगीत 3

केमेस्ट्री 2

इंटरपिनयोरशिप 2

समाजशास्त्र 2

मनोविज्ञान 1

फिजिक्स 1

गणित 3

होम साइंस 2

हिन्दी 1

कंप्यूटर 3

कुल 98

माध्यमिक

विज्ञान 48

ललित कला 6

नृत्य 1

संस्कृत 3

कुल 58

माध्यमिक

विज्ञान 48

ललित कला 6

नृत्य 1

संस्कृत 3

कुल 58

नियाेजित शिक्षकाें व पुस्तकालयाध्यक्षाें काे ग्रेड वेतन मिलेगा

मुजफ्फरपुर|अब नियाेजित शिक्षक अाैर पुस्तकालयध्यक्षाें काे वेतन के साथ ग्रेड वेतन भी दिया जाएगा। डीपीअाे स्थापना माे. अब्दुल सलाम अंसारी ने बताया, प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकाें अाैर पुस्तकालयाध्यक्षाें काे 5200-20.200 वेतनमान के साथ अब ग्रेड वेतन क्रमश: 2000, 2400 एवं 2800 स्वीकृत किया गया है। हालांकि टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियाेजित शिक्षक संघ गाेपगुट के मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने कहा, डीपीअाे स्थापना माे. अब्दुल सलाम अंसारी ने शिक्षकाें काे गुमराह करने के लिए इस तरह का पत्र जारी किया है।

नियमित शिक्षकों की काउंसेलिंग प्रक्रिया पूरी

मुजफ्फरपुर | 34540 कोटि में नियुक्त होने वाले 71 शिक्षकों में 70 की काउंसेलिंग शुक्रवार को बीबी कॉलेजिएट में हुई। डीपीओ स्थापना अब्दुसलाम अंसारी के नेतृत्व में आवेदकों के कागजातों की जांच की गई। डीपीओ ने बताया कि इन्हें तीन से चार दिनों में नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा। इन शिक्षकों काे छूटे दस्तावेज जमा कराने काे 19 अक्टूबर तक की मोहलत दी गई है। नियुक्ति प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में हाेनी है। 2012 में नियमित शिक्षकों के पदाें पर इनकी भर्ती काे लेकर काेर्ट ने फैसला दिया था। पूर्व में किसी कारणवश ये चयनित शिक्षक जॉइन नहीं कर सके थे। इनमें सामान्य शिक्षकों के 50, दो फिजिकल और 18 उर्दू में पहुंचे।

UPTET news

Blogger templates