Advertisement

रजौन में 120 पदों के लिए 1390 आवेदन हुए जमा

बांका। प्रखंड और पंचायत शिक्षक नियोजन को लेकर आवेदन 18 सितंबर तक लिया जाएगा। इसके लिए बीआरसी परिसर में बीआरपी संजय कुमार झा व भवानी शंकर, वशिष्ठ चंद्र नंदी को प्रतिनियुक्त किया है। प्रखंड शिक्षक पद के लिए 77 रिक्त पदों पर अब तक 717 एवं वर्ग कक्षा षष्ठ से लेकर अष्टम तक 43 के लिए 673 आवेदन जमा हुआ है।

पंचायत शिक्षक नियोजन के लिए 18 पंचायतों में कुल 94 रिक्त पदों के लिए आवेदन जमा लिए जा रहे हैं।
बीडीओ गुरुदेव प्रसाद गुप्ता ने वैकल्पिक व्यवस्था के अनुसार पंचायत शिक्षक नियोजन का आवेदन पंचायत मुख्यालय के स्थान पर अतिरिक्त रूप से प्रखंड मुख्यालय या बीआरसी में लेने की मांग शिक्षक अभ्यर्थियों के हित में की है।


ज्ञात हो कि प्रखंड शिक्षक वर्ग कक्ष षष्ठ से अष्टम तक के लिए हिदी में 21, संस्कृत में सात, अंग्रेजी में तीन, समान विज्ञान में एक गणित विज्ञान में सात एवं उर्दू में दो पद रिक्त हैं।

UPTET news

Blogger templates