Advertisement

रेगुलर सेवा के शिक्षकों को वेतन की परेशानी नहीं

भागलपुर। चतुर्थ चरण के कॉलेजों में रेगुलर सेवा में रहने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन भुगतान में किसी तरह की परेशानी नहीं है। जो दूसरे माध्यम से सेवा में हैं, उनके लिए सत्यापन की बात सरकार कह रही है।


कुलपति डॉ. एके राय ने कहा कि रेगुलर काम करने वालों को वेतन भुगतान में किसी तरह की दिक्कत नहीं है। वहीं, भुटा के अध्यक्ष प्रो. मिहिर मोहन मिश्र ने कहा है कि सरकार ने चतुर्थ चरण में अंगीभूत हुए कॉलेजों के शिक्षकों या कर्मचारियों के लिए सितंबर और अक्टूबर के आए वेतन को लेकर इनके कार्य अवधि का सत्यापन की बात नहीं कही है। जस्टिस एसबी सिन्हा आयोग की ओर से जिन कर्मियों को एलाउड या रेफर्ड श्रेणी में रखा गया, उन्हें विवि की ओर से जाच के बाद भुगतान का आदेश दिया गया है। इन्हीं कर्मियों के वेतन या वेतनातर भुगतान को लेकर कार्य अवधि का प्रमाणपत्र कॉलेज द्वारा जाच समिति को दी जाएगी। 

UPTET news

Blogger templates