गोपालगंज : जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पदों को
भरे जाने का कार्य शिक्षा विभाग की मनमानी में फंस गया है। विभाग की ओर से
निर्धारित अवधि के अंदर रोस्टर का प्रकाशन नहीं होने के कारण गुरुवार को
नियोजन इकाईयों में सूचना का प्रकाशन नहीं हो सका। ऐसे में शिक्षक पद के पर
आवेदन करने की उम्मीद लगाए अभ्यर्थियों की परेशानी बढ़ गई है।
जानकारी के अनुसार नौ अक्टूबर को प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक के रिक्त पदों पर नियोजन को लेकर रोस्टर का अनुमोदन कर उसे नियोजन इकाईयों को प्रेषित करने की तिथि निर्धारित की गई थी। लेकिन निर्धारित तिथि को रोस्टर का अनुमोदन नहीं किया गया। रोस्टर के अभाव में गुरुवार को पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नियोजन इकाईयों में सूचना का प्रकाशन नहीं हुआ। विभागीय सूत्रों ने बताया कि गुरुवार तक प्रारंभिक विद्यालयों में विषयवार रिक्ति को ही अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। सूत्रों ने बताया कि अबतक रोस्टर तैयार नहीं होने से अभ्यर्थियों को आवेदन करने की तैयारी में भी समस्या आने लगी है। ज्ञातव्य है कि प्रारंभिक विद्यालयों के लिए विषय वार रिक्ति को लेकर रोस्टर पूर्व में तैयार किया गया था। इस रोस्टर को जिला पदाधिकारी के कार्यालय में अनुमोदन के लिए शिक्षा विभाग ने भेजा था। लेकिन पूर्व के रोस्टर में कई त्रुटि होने के कारण त्रुटि रहित रोस्टर बनाने के लिए वापस कर दिया गया था। तब से शिक्षा विभाग शिक्षकों की रिक्ति का त्रुटि रहित रोस्टर अबतक तैयार नहीं कर सका है।
जानकारी के अनुसार नौ अक्टूबर को प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक के रिक्त पदों पर नियोजन को लेकर रोस्टर का अनुमोदन कर उसे नियोजन इकाईयों को प्रेषित करने की तिथि निर्धारित की गई थी। लेकिन निर्धारित तिथि को रोस्टर का अनुमोदन नहीं किया गया। रोस्टर के अभाव में गुरुवार को पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नियोजन इकाईयों में सूचना का प्रकाशन नहीं हुआ। विभागीय सूत्रों ने बताया कि गुरुवार तक प्रारंभिक विद्यालयों में विषयवार रिक्ति को ही अंतिम रूप नहीं दिया जा सका है। सूत्रों ने बताया कि अबतक रोस्टर तैयार नहीं होने से अभ्यर्थियों को आवेदन करने की तैयारी में भी समस्या आने लगी है। ज्ञातव्य है कि प्रारंभिक विद्यालयों के लिए विषय वार रिक्ति को लेकर रोस्टर पूर्व में तैयार किया गया था। इस रोस्टर को जिला पदाधिकारी के कार्यालय में अनुमोदन के लिए शिक्षा विभाग ने भेजा था। लेकिन पूर्व के रोस्टर में कई त्रुटि होने के कारण त्रुटि रहित रोस्टर बनाने के लिए वापस कर दिया गया था। तब से शिक्षा विभाग शिक्षकों की रिक्ति का त्रुटि रहित रोस्टर अबतक तैयार नहीं कर सका है।