Advertisement

सरकार की उदासीनता के खिलाफ प्राथमिक शिक्षक देंगे धरना

साहिबगंज : राज्य सरकार की उदासीनता के खिलाफ प्राथमिक शिक्षक 21 अक्टूबर को राज्य मुख्यालय में धरना देंगे।
झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जंग बहादुर ओझा ने बताया कि प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य मुख्यालय में लिए गए निर्णय के अनुसार जिले के काफी संख्या में प्राथमिक शिक्षक धरना में शामिल होंगे। केंद्र सरकार के आदेश के बाद भी राज्य सरकार शिक्षकों को उत्क्रमित वेतनमान नहीं दे रही है। जबकि बिहार सहित दूसरे राज्यों में शिक्षक इसका लाभ ले रहे हैं। उच्च योग्यताधारी शिक्षकों योगदान की तिथि से ग्रेड वन का वेतनमान तो दिया गया है लेकिन आर्थिक लाभ नहीं दिया गया है। राज्य के दूसरे जिलों में प्रोन्नति दे दी गई है परंतु साहिबगंज जिले में अभी तक लंबित रखा गया है। जिला अध्यक्ष ने बताया कि इन सभी मांगों को लेकर होने वाले धरना में जिले के शिक्षक शामिल होंगे। 

UPTET news

Blogger templates