Advertisement

बैंक की नौकरी छोड़ कुणाल ने बीपीएससी में हासिल की सफलता

रोह बाजार निवासी अशोक साव के पुत्र कुणाल कुमार ने बीपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल कर 368वां रैंक प्राप्त किया है। उन्हें श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी का पद मिला है। कुणाल ने उड़ीसा में स्टेट बैंक में पीओ के पद पर 2010 से 2014 तक नौकरी की। लेकिन उन्हें यह नौकरी रास नहीं आ रही थी।
अपनी मेहनत पर भरोसा करते हुए उन्होंने यह नौकरी छोड़ दी। इसके बाद बैंक की नौकरी को छोड़ने का फैसला सही ठहराने के लिए बीपीएससी की तैयारी में जुट गए। आखिरकार उनका मेहनत रंग लाया और बीपीएससी 63वीं की परीक्षा में सफलता हासिल की। कुणाल की मां रानी सरोज झारखंड में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। कुणाल की इस सफलता पर परिजनों में काफी खुशी है। 

UPTET news

Blogger templates