Advertisement

पुरैनी में 105 शिक्षकों का होगा नियोजन

मधेपुरा। शिक्षक नियोजन की जारी प्रक्रिया के दौरान पुरैनी प्रखंड क्षेत्र में इस बार वर्ग एक से आठ में कुल 105 शिक्षकों का नियोजन किया जायेगा।इसके लिए प्रखंड कार्यालय परिसर में आवेदन जमा कराया जा रहा है।
शिक्षक नियोजन प्रक्रिया की निगरानी कर रहे शिक्षक सुबोध सिंह सुधीर ने बताया कि वर्ग एक से पांच में 40 समान्य एवं 16 उर्दू सहित कुल 56 शिक्षकों का नियोजन किया जायेगा। जबकि वर्ग छह से आठ में हिन्दी विषय में 12,अंग्रेजी में 07,गणित एवं विज्ञान में 12,संस्कृत में 08,समाजिक विज्ञान में 03 एवं उर्दू विषय में 07 सहित कुल 49 शिक्षकों का नियोजन किया जायेगा। इसके लिए आगामी 09 नंवबर तक आवेदन जमा होगा।

UPTET news

Blogger templates