Advertisement

शिक्षक नियोजन से हटा ग्रहण, अभ्यर्थियों से लिया जा रहा आवेदन

-विभाग द्वारा नियोजन इकाई को उपलब्ध करा दी गई कोटिवार रिक्ति
-छठे चरण के तहत जिले में कुल 2286 पदों पर किया जाना है नियोजन

- 9 नवंबर तक लिए जाएंगे अभ्यर्थियों से आवेदन, 21 दिसंबर को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन
जागरण संवाददाता, सुपौल: जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में होने वाले शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में जिला द्वारा सभी नियोजन इकाईयों को रोस्टर उपलब्ध कराते ही अभ्यर्थियों से आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विभाग द्वारा नियोजन इकाई को कोटिवार रिक्ति उपलब्ध कराने के बाद अभ्यर्थियों से आवेदन लेने के लिए जगह व कर्मियों की तैनाती भी कर दी गई है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक में 1576 तथा कक्षा 6 से 8 तक में 710 पद समेत कुल 2286 पदों पर नियोजन का कार्य किया जाएगा। कक्षा 1 से 5 तक में जिन 1576 पदों पर नियोजन का कार्य किया जाना है उसमें से 1279 पद सामान्य तथा 297 उर्दू के अभ्यर्थी का शामिल है। जबकि कक्षा 6 से 8 तक में गणित तथा विज्ञान विषय के 262, हिदी विषय के 145, अंग्रेजी के 73, सामाजिक विज्ञान के 96, संस्कृत के 77 तथा उर्दू विषय के 57 पद समेत कुल 710 पद रिक्त हैं। सभी पदों को कोटि व आरक्षणवार विभाजित कर संबंधित नियोजन इकाई को उपलब्ध करा दिया गया है।

-----------------------------
9 नवंबर तक लिए जाएंगे आवेदन

प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक नियोजन कार्यक्रम में विभाग ने फेरबदल करते हुए अब अभ्यर्थियों से 9 नवंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। निर्धारित तिथि तक आवेदन लिए जाने के बाद 20 नवंबर तक मेधा सूची की तैयारी, 26 नवंबर तक मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन, 29 नवंबर तक मेधा सूची का प्रकाशन, 13 दिसंबर तक मेधा सूची पर आपत्ति, 20 दिसंबर तक आपत्तियों का निराकरण उपरांत 21 दिसंबर को मेधा सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। प्रकाशन उपरांत 11 जनवरी 2020 तक जिला द्वारा पंचायत एवं प्रखंड के मेधा सूची का अनुमोदन, 16 जनवरी तक नियोजन इकाई द्वारा मेधा सूची का सार्वजनिकरण, 20 जनवरी से 25 जनवरी तक आवेदन के साथ संलग्न स्वभिप्रमाणित प्रमाण पत्रों का मूल प्रमाण पत्र से मिलान एवं चयन सूची का निर्माण के बाद 29 जनवरी 2020 चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच एवं नियोजन पत्र निर्गत करना शामिल हैं। 

UPTET news

Blogger templates