Advertisement

पंचायतों में शिक्षक नियोजन का नहीं लिया जा रहा आवेदन

 गढ़पुरा, बेगूसराय। पंचायत एवं प्रखंड में शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन लेने की तिथि 18 सितंबर से 17 अक्टूबर है। परंतु, अब तक पंचायतों में आवेदन लेने के लिए किसी भी शिक्षक की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है। जिससे आवेदक पंचायत भवन पर आकर लौट रहे हैं।


इस संबंध में गढ़पुरा एवं कोरैय पंचायत के प्रभारी पंचायत सचिव अशोक कुमार ने बताया कि पंचायत में आवेदन लेने के लिए कर्मी की प्रतिनियुक्ति के लिए बीडीओ को आवेदन दिया गया है। परंतु, अब तक कोई भी शिक्षक पंचायत में प्रतिनियुक्त नहीं किए गए हैं। जिससे प्रत्येक दिन पंचायत शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन देने वाले अभ्यर्थी पंचायत भवन पर आकर लौट रहे हैं। इस संबंध में बीडीओ संजीत कुमार ने बताया कि शिक्षक नियोजन के लिए अब नौ नवंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन जमा करने के लिए शिक्षक की प्रतिनियुक्ति शुक्रवार को कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पंचायत शिक्षक के लिए आवेदन जमा करने की व्यवस्था बीआरसी में भी की गई है।

UPTET news

Blogger templates