Random-Post

शिक्षकों को वेतन देने में देर कर रहा विभाग

मधुबनी। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की झंझारपुर इकाई की बैठक रविवार को प्रखण्ड परिसर स्थित बजरंगवली मंदिर के प्रांगण में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड अध्यक्ष मो. मुर्तुजा ने की। बैठक में विभाग के उच्चाधिकारी के खिलाफ ¨नदा प्रस्ताव पास किया गया।
कहा गया कि पांच महीना से शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है और विभाग पांच माह के बदले मात्र एक माह का वेतन ही शिक्षकों के खाता में भेजा है। वक्ताओं ने कहा कि विभाग जान बूझकर शिक्षकों को वेतन देने में देर कर रहा है ताकि शिक्षकों का समान काम के बदले समान वेतनमान का आंदोलन वेतन के अभाव में ठंढ़ा पड़ जाए। वक्ताओं ने कहा कि भूखे पेट भी वे लोग समान काम के बदले समान वेतनमान की लड़ाई अंतिम सांस तक लड़ेंगें। शिक्षक वक्ताओं ने कहा कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है। अगर सरकार की कमेटी समान काम के बदले समान वेतनमान की मांग में कोई भी कटौती करती है तो उसे शिक्षक संघ स्वीकार नहीं करेगा। शिक्षकों ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के रूख पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा न्यायालय के प्रति सम्मान तथा विश्वास दिखाया। वक्ताओं ने नियोजित शिक्षकों के सातवां वेतन आदेश के बाबजूद दस माह से वेतन निर्धारण विभाग द्वारा नहीं किए जाने पर क्षोभ व्यक्त किया और कहा कि जरूरत पड़ी तो इस मामले में भी संघ आंदोलन की राह लेगा। बैठक में रामकुमार महतो, प्रेमचन्द्र प्रसाद, सुरेश पासवान, विजयकान्त झा, रामदेव पासवान, समशाद आलम, राजेश कुमार, बैदेही ठाकुर, मो. रिजवान, पंकज पासवान, प्रशांत मंडल, सत्यनारायण पासवान, अवधेश कुमार, रामाकान्त राम, महेश चैधरी, मनोज कुमार पासवान, अमरेन्द्र कुमार, गणेश यादव, विष्णुकान्त ठाकुर सहित अन्य थे।

Recent Articles