Random-Post

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने किया प्रदर्शन

छपरा। बिहार राज्य कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर शनिवार को सारण इकाई ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर समाहरणालय में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया। उसके बाद प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गई। जिसकी अध्यक्षता नरेंद्र कुमार ¨सह ने की।


सभा को संबोधित करते हुए बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ सारण के जिला महामंत्री सह प्रमंडलीय मंत्री उपेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि संविदा, मानदेय, आउटसोर्सिंग एवं प्रोत्साहन प्रथा को समाप्त किया जाए और उस पर कार्यरत कर्मियों की सेवा नियमित की जाए। कार्यपालक सहायकों को बहाना बनाकर सेवा से मुक्त नहीं किया जाए, बल्कि सभी कार्यपालक सहायकों की सेवा नियमित की जाए। उन्होंने बिहार सरकार से मांग किया कि सभी विभागों में संविदा पर बहाल कर्मियों एवं शिक्षकों को सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय आलोक में समान काम के लिए समान वेतनमान देना होगा अन्यथा बाध्य होकर बिहार के कर्मचारी एवं शिक्षक आंदोलन का सहारा लेंगे। जिसकी सार जवाबदेही सरकार की होगी। वक्ताओं ने मानदेय एवं संविदा पर बहाल कर्मियों को न्यूनतम 18 हजार रुपये मासिक भुगतान करने, केंद्र के तर्ज पर एक जुलाई 2016 से वेतन एवं सभी प्रकार के भत्ते को वास्तविक रुप से लागू करने, लिपिकों के ग्रेड पे 1900 से 2400 करने, पांच साल के बदले एक साल की फरमान वापस लेने, सबों पर पुराना पेंशन लागू करने, जनवादी आंदोलन पर लाठीचार्ज एवं जेल का जुर्म बंद करने पूर्व के सभी नौ सूत्री मांगों को पूरा करने की मांग की। इसके अलावा वक्ताओं ने जिलाधिकारी से जन शिकायत कोषांग में कार्य करने वाले कार्यपालक सहायक शशि रंजन पर्वत, उपेंद्र महतो एवं ¨डपी कुमारी को सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र के आलोक में मुख्यालय के किसी विभाग में समायोजन करने, किसी भी कार्यपालक सहायकों को कार्य से मुक्त नहीं करने, सामान्य प्रशासन विभाग के पत्रांक के आलोक में समूह घ के नियुक्ति में उम्मीदवार अनुसेवियों को उम्र सीमा में छूट देने की मांग की। संबोधन करने वालों में बिहार चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलामंत्री संध्या श्रीवास्तव, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव सुनील तिवारी, उदय शंकर गुड्डू, सुरेश चौधरी, मथुरा प्रसाद, नागेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र राय, रामसूरत यादव, वकील राय, ओमप्रकाश उपाध्याय, गीता देवी, कांति ¨सह, ललिता देवी, तारा देवी, मंजू देवी आदि शामिल हैं।

Recent Articles