संघ के प्रखंड स्तरीय बैठक में सुप्रीम कोर्ट में केस जीतने से संबंधित
कई प्रस्ताव पारित करने को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की
प्रखंड स्तरीय बैठक सोमवार को मध्य विद्यालय के प्रांगण में प्रखंड अध्यक्ष
नीरज कुमार की अध्यक्षता में हुई ।
बैठक में सर्वप्रथम 15 मार्च को
सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई में देश के वरीय अधिवक्ता से बहस
करवाने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही सुप्रीम कोर्ट में केस जीतकर
नियोजित शिक्षकों के लिए समान काम समान वेतन हर कीमत पर हासिल करने का
प्रस्ताव पारित किया। बैठक में संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह ने कहा
कि न्यायिक संघर्ष में हर कुर्बानी देने के लिए हम तैयार है। उन्होंने कहा
समान वेतन से कम कुछ भी मंजूर हमें नहीं है। इस अवसर पर संघ के जिला संयोजक
ललित नारायण मोहन ने कहा कि सरकार से समान काम समान वेतन के मुद्दे पर कोई
समझौता नहीं किया जा सकता है।
प्रदेश प्रतिनिधि लखीसराय के बिपीन
बिहारी भारती ने कहा कि सरकार को शिक्षकों के लिए समान वेतन लागू करना ही
होगा। इस अवसर पर बिपीन कुमार, नीरज कुमार, त्रिपुरारी रजक, राजीव
वर्णवाल, राजीव रंजन, शैलेन्द्र कुमार, मनोज पानडेय, बनारसी महतो, मनोज
कुमार, विवेकानंद सिंह, रंजय कुमार, अरविंद कुमार, संजय कुमार, जितेंद्र
निराला, अजित कुमार, दयानंद पांडेय, गुड़िया कुमारी, उषा कुमारी सहित कई
शिक्षक-शिक्षिका
उपस्थित थे।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates