छपरा। सारण जिले के नियोजित शिक्षकों को सातवें पुनरीक्षित वेतनमान के
अनुरूप वेतनमान देने का निर्देश डीईओ ने दिया हैं। इस संबंध में डीईओ
राजकिशोर ¨सह एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) दिलीप ¨सह को पत्र
जारी करके नियोजित शिक्षकों को पुनरीक्षत वेतनमान जनवरी 20018 से देने का
निर्देश दिया है।
परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष
समरेंद्र बहादुर ¨सह ने नियोजित शिक्षकों को सातवें पुनरीक्षित वेतन देने
के डीईओ के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि संगठन के संघर्ष का यह नतीजा
है। पुनरीक्षित वेतन मान मिलने से शिक्षकों को पांच से सात हजार रूपये की
वेतन वृद्धि होगी। डीईओ के पत्र के आलोक में डीपीओ ने बीईओ को पत्र जारी कर
नियोजित शिक्षकों का वेतन पुनरीक्षित कर बनाने का निर्देश दिया है।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates