किशनगंज। नौ सालों तक हाईकोर्ट से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारियों का
दरवाजा खटखटाने के बाद आखिर शिक्षक पंकज कुमार प्रवीण को 28 जनवरी 18 को
न्याय मिला। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने इनके मामले की न सिर्फ
सुनवाई की बल्कि उन्हें फिर से शिक्षक के पद पर योगदान भी कराया।
मामला
पंचायत शिक्षक नियोजन से जुड़ा है। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी
यशस्पति मिश्र ने बताया कि 1 जुलाई 2006 के आलोक में ठाकुरगंज प्रखंड के
दुधऔंटी पंचायत में तत्कालीन मुखिया की अध्यक्षता में पंचायत शिक्षकों के
नियोजन के लिए पैनल निर्माण समिति की 28.10.07 को बैठक कर पंचायत शिक्षकों
की नियुक्ति की गई। जिसमें मेधा सूची में क्रमांक 20 पर रहने के बाद भी
ससमय सूचना नहीं मिलने के कारण कांउस¨लग में उपस्थित नहीं हो सकने पर सहरसा
जिला के बनगांव निवासी पंकज कुमार प्रवीण की नियुक्ति उस समय नहीं हुई।
आपत्ति जांच में सुनवाई के बाद 12.11.07 एवं 20.11.07 को पंचायत सचिव व
मुखिया की उपस्थिति में इन्हें नियोजित करने का आदेश पारित किया गया। इस
आधार पर इन्हें 12.1.08 को पंचायत शिक्षक का हस्तलिखित नियोजन पत्र निर्गत
कराया। जिसके बाद प्रवीण ने नया प्राथमिक विद्यालय गुंजरमारी में 16.01.08
को योगदान दिया और 23.05.09 तक कार्य किए। उसके बाद इनके हस्तलिखित नियोजन
पत्र को जाली मानते जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार किशनगंज ने पंचायत
दुधऔंटी के सभी नियोजित शिक्षकों का नियोजन रद्द कर दिया था। तब हाईकोर्ट
में सभी शिक्षकों ने हाईकोर्ट में अपील की। अन्य शिक्षकों को हाईकोर्ट के
निर्देश पर बहाल कर लिया गया लेकिन इनकी बहाली नहंी हो सकी। अंतत: 29.08.17
को दायर परिवाद की सुनवाई करते जिला लोक शिकायत पदाधिकारी ने मामले में
6.1.18 को सुनवाई के लिए वर्तमान मुखिया नूरजहां बेगम, पंचायत सचिव अमेरुल
हक, मो. साकिर आलम, इस्लामुद्दीन, रुपचंद्र लाल यादव, असफाक आलम, पूर्व
मुखिया आरिफ व न्यू प्राथमिक विद्यालय गुंजरमारी के प्रभारी प्रधान शिक्षक
सरताज आलम को सभी मूल अभिलेख एवं 16.1.08 से 23.05.09 तक की शिक्षकों की
उपस्थिति पंजी लेकर आने का निर्देश दिया। सुनवाई में नियुक्ति पत्र सही पाए
जाने पर पंकज की नियुक्ति का आदेश पारित किया। जिला लोक शिकायत निवारण
पदाधिकारी द्वारा पारित आदेश के बाद ग्राम पंचायत दुधऔंटी के मुखिया व
पंचायत सचिव ने 28 जनवरी 18 को इनकी नियुक्ति को वैद्य मानते नियुक्ति पत्र
जारी किया। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद शिक्षक पंकज कुमार प्रवीण ने 4
फरवरी 18 को न्यू प्राथमिक विद्यालय गुंजरमारी में योगदान दिया।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates
Advertisement
UPTET news
Breaking News
- सुप्रीम कोर्ट के आदेश से शिक्षक बनने का टूटा सपना , 34540 में बची रिक्तियों पर अब नहीं होगी बहाली
- 391 बुनियादी विद्यालय में शिक्षकों की होगी बहाली : बुनियादी विद्यालय के लिए नया सिलेबस
- BPSC Recruitment 2016 – 478 Lecturer Vacancies – Last Date 06 June 2016
- 108 प्रारंभिक स्कूलों में नियुक्ति का रास्ता साफ
- वेतन विसंगति की मार झेल रहे प्रशिक्षित शिक्षक