भोजपुर। टेट-एसटेट उतीर्ण नियोजित शिक्षक संघ की एक बैठक महाराजा हाता में
आयोजित की गई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामानुज ¨सह ने की। बैठक में वेतन
भुगतान नहीं होने पर ¨चता प्रकट करते हुए समस्याओं को रखा गया। सचिव
हरेन्द्र ¨सह ने शिक्षकों को समय में वेतन नहीं मिलने पर आक्रोश प्रकट
किया।
मीडिया प्रभारी अनिय राय ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षकों का वेतन आवंटन
के अभाव में अगस्त माह से ही बंद है। जबकि आवंटन रहने के बावजूद जिला
परिषद् अंतर्गत राजकीय व राजकीयकृत उच्च विद्यालयों के शिक्षक का वेतन
दिसंबर माह का नहीं हो पा रहा है। उत्क्रमित उच्च माध्यमिक शिक्षकों का
आवंटन आने के बावजूद जुलाई माह से वेतन नहीं मिला है। रामानुज ¨सह ने कहा
कि उत्क्रमित उच्च माध्यमिक शिक्षकों का वेतन विपत्र 30 जनवरी से ही जिला
परिषद कार्यालय में पड़ा है, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण इन शिक्षकों का
वेतन अभी तक बैंक में नहीं भेजा गया है। अंत में यह निर्णय हुआ कि अगर चार
दिनों के अंदर भुगतान नहीं होता है तो संघ द्वारा धरना-प्रदर्शन किया
जाएगा। बैठक में मो.सनाउल्लाह, रामबंधु सुधाकर, सावंत समेत अन्य शिक्षक थे।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates