Random-Post

UGC ने बनाई शिक्षक नियुक्ति की नई नीति, मांगे सुझाव

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूसीजी) ने नई शिक्षक नियुक्ति नीति पर 28 फरवरी तक सभी पक्षों से सुझाव देने के लिए कहा है। आयोग इस नयी नीति में विश्वविद्यालय और कॉलेजों में शिक्षकों व अन्य एकेडिम स्टाफ की नियुक्त के नियम कायदे हैं।

यूसीजी की प्रस्तावित नई नीति के ड्राफ्ट में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता और अन्य एकेडमिक स्टाफ के लिए उच्च शिक्षा के मानक तय किए गए हैं। इस नीति के लागू हो जाने के बाद शिक्षकों और अन्य स्टाफ की नियुक्ति नए मानकों के आधार पर ही होगी।

इस नीति में भी असिस्टेंट प्रोफेसर व अन्य समकक्ष पदों के लिए नेशनल इलिजबिलिटी टेस्ट(नेट) जारी रहेगा। इसके साथ ही प्रोफसर व एसोसिएट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए पीएचडी की योग्यता अनिवार्य रहेगी। इसके साथ असिस्टेंट प्रोफेसर के प्रमोशन के लिए भी पीएचडी की योग्यता जरूरी है। 1/07/21 के बाद इन पदों की नियुक्ति उन्हीं लोगों को मिलेगी जो पीएचडी की डिग्री रखेंगे।

Recent Articles