सरायकेला: स्थानीय परिसदन में शुक्रवार को रास बिहारी मंडल की अध्यक्षता
में शिक्षक पात्रता परीक्षा पास शिक्षक संघ जिला इकाई की बेठक हुई जिसमें
शिक्षक नियुक्ति के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति
से निर्णय लेते हुए प्रस्ताव पारित किया गया कि सभी जे जेट पास अभ्यर्थियों
की सीधी नियुक्ति की
जाए। उच्चतम न्यायालय का आदेशानुसार पारा शिक्षकों पर
समान काम के लिए समान वेतन लागू किया जाए। स्थानीय नीति के आधार पर यहां
के आदिवासी व मूलवासियों को शत प्रतिशत नौकरी में आरक्षण दिया जाए। जे टेट
पस बाहरी अभ्यार्थियों को नियुक्ति प्रक्रिया में रोक लगाई जाए। जिस तरह
अन्य राज्यों में झारखंड के अभ्यर्थियों को शिक्षक पात्रता परीक्षा में
फार्म भरने भी नहीं दिया जाता है। बेठक में चर्चा की गई कि झारखंड में जे
टेट पास अभ्यर्थियों की कुल संख्या में आधे से अधिक दूसरे राज्यों के हें।
जबकि रिक्त पदों की संख्या से कम अभ्यर्थी झारखंड से पास हुए है। इसलिए
झारखंड के सभी जे टेट पस अभ्यर्थियों की सीधी नियुक्ति की जाए। निर्णय लिया
गया कि अगर सरकार अन्य राज्य के अभ्यर्थियों की नियुक्ति करती है तो इसका
खुलकर विरोध किया जाएगा। शिक्षक पात्रता पास शिक्षक की मांगों पर अगर सरकार
ध्यान नहीं देती है तो झारखंड के जे टेट पास पारा शिक्षक उग्र आंदोलन के
लिए बाध्य होंगे तथा सभी विधायक, मंत्री व सांसद के आवास में धरना प्रदर्शन
करेंगे। बेठक में मुख्यरूप से प्रसन्न कुमार महतो, मनोज कुमार महतो,
मुकुंद महतो, श्याम लाल बंकिरा, विजय मुखी, श्याम लाल, रुईदास सरदार, अजय
महतो, दिनेश कुमार महतो व मनसा महतो आदि उपस्थित थे।
Bihar Teachers News , BTET , BPSC , SSC , Shikshak Niyojan updates