Random-Post

समान वेतन के लिए संघ नहीं करेगा समझौता

मधुबनी। बिहार प्रदेश नवनियुक्त प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार यादव की अध्यक्षता में कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक में श्री यादव ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन की लड़ाई में संघ सरकार के साथ बीच का रास्ता निकालने के लिए कोई समझौता नहीं करेगी।
प्रधान सचिव नवीन कुमार झा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में बिहार सरकार और शिक्षक संघ आमने सामने हैं। सभी सहायक शिक्षक के समान वेतन के कानूनी हकदार हैं। जिला प्रवक्ता फरमान अली मंसूरी ने कहा कि निश्चित रूप से कोर्ट का फैसला शिक्षको के पक्ष में आएगा। महासचिव गणेश दास, प्रभात कुमार झा, प्रदीप कुमार, सुरेन्द्र यादव ने का कि कोर्ट में हक की लड़ाई में हमारी जीत सुनिश्चित है। उपाध्यक्ष राजेश कुमार झा, कृष्णभूषण यादव, अहमद हुसैन ने कहा कि शिक्षकों को एकजुट रहने की जरूरत है। बैठक में अजीत कुमार झा, मो.अमानुल्लाह, मुनेश्वर पासवान, मनोज प्रतिहस्त, रेणु कुमारी, दयाशंकर झा, पवन कुमार, राकेश कुमार ठाकुर, सीताराम पासवान, अशोक कुमार, मो.साकिर, मो.शमीम, मोतीउर रहमान, जयप्रकाश साह, बैजू मंडल, प्रदीप कुमार, देवेन्द नाथ, मो.हारिश, शोभाकांत ¨सह, सुरेन्द्र यादव,दिलीप कुमार दास आदि थे।

Recent Articles