Random-Post

टीईटी शिक्षकों ने की उठाई प्रशिक्षण की मांग

बांका। टीईटी शिक्षक संघ की बैठक उच्च विद्यालय धौनी के प्रांगण में प्रदीप कुमार ¨सह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शिक्षकों ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन के पहले सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाय। सरकार व शिक्षा विभाग को इस पर ध्यान देने की जरूरत है।
संघ के नेता भवानी शंकर व प्रियेष कुमार ने कहा कि समान काम समान वेतन तो जन्म सिद्ध अधिकार है। लेकिन, शिक्षक पहले तालीम बच्चों को नैतिक शिक्षा दें। बैठक में डीएन ¨सह कॉलेज की छात्रा पूजा कुमारी टीईटी शिक्षिका की डिग्री को किसी भी परिस्थिति में निरस्त नहीं करने की मांग टीएमबीयू के कुलपति से की है। इसी प्रकरण में प्राचार्य डॉ. महेश प्रसाद ¨सह पर की गई कार्रवाई की भी ¨नदा की गई। इस मौके पर अमरेंद्र कुमार झा, अमित कुमार, प्रवीण कुमार ¨सह, फोदार ¨सह, आशीष कुमार, रविशंकर, संजीव, पीतांबर, प्रफुल्ल साह, मीनूती राज आदि उपस्थित थे।

Recent Articles