Random-Post

पूर्ण वेतनमान व सेवाशर्त निधारण में गंदी राजनीति कर रहे हैं शिक्षामंत्री

समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर 1974 से भी बड़ा आंदोलन करेंगे नियोजित शिक्षक। पूर्ण वेतनमान व सेवाशर्त निधारण में गंदी राजनीति कर रहे हैं शिक्षामंत्री।
शीघ्र उनलोगों की मांग को पूरा नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन के तहत सभी जिलों में सीएम का घेराव किया जाएगा। ये बातें प्रेस प्रतिनिधियों से बात करते हुए बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पूरण कुमार ने कही।
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार यदि सूबे के चार लाख नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले समान वेतनमान नहीं दिया गया तो पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन किया जाएगा। शिक्षामंत्री पर शिक्षा व शिक्षक विरोधी होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने राज्य सरकार से नियमित शिक्षकों की तरह नियोजित शिक्षकों को भी सेवाशर्त, स्थानांतरण सहित अन्य सुविधाएं देने की मांग की। वहीं संघ के प्रदेश सचिव आनंद कौशल ने कहा कि शिक्षामंत्री की शिक्षा विरोधी नीति के खिलाफ पूरे बिहार में रोषपूण प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं प्रदेश सचिव धर्मेन्द्र कुमार व जिलाध्यक्ष राजू यादव ने कहा कि सूबे के ढाई करोड़ बच्चों को शीघ्र पाठ्य-पुस्तकें नहीं दी गई तो शिक्षक सड़क पर उतरकर राज्य सरकार के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन करेंगे। मौके पर जिला प्रधानसचिव पवन कुमार चौधरी, प्रवक्ता अंकलित कुमार झा, अहमद हुसैन, मोहन कुमार रमेश सिंह, ओमप्रकाश यादव, मोहन मिश्र, देवानंद झा भी मौजूद थे।

Recent Articles