Random-Post

विधानसभा का घेराव को लेकर नियोजित शिक्षक पटना रवाना

पूर्णिया। प्रखंड के नियोजित शिक्षक अपनी मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव करने रविवार को पटना रवाना हुए। इससे पूर्व मुख्यालय में एक बैठक का आयोजन किया। जिसका नेतृत्व उपाध्यक्ष शम्स तबरेज एवं सुनीत कुमार ने किया।

बैठक को संबोधित करते हुए शम्स तबरेज एवं सुनीत कुमार ने कहा कि वे अपना हक लेने के लिए विधानसभा का घेराव करेंगे। जब सुप्रीम कोर्ट ने अपने एतिहासिक फैसले में नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्ष को समान काम समान वेतन देने का फैसला दिया। बावजूद यहां की सरकार उस आदेश की अनसुनी कर रही है। विधानसभा घेराव के दौरान अपनी मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस अवसर पर जयशंकर सुमन, संजय साह, मो. रियाजुद्दीन, संजीव कुमार, अरूणा कुमारी, अर्चना कुमारी, सुलेखा कुमारी, नितेश कुमार, अरूण कुमार, उमाशंकर ¨सह, मधुसूदन ठाकुर, प्रकाशचंद्र सुमन, नवीन महतो, लक्ष्मण कुमार मंडल, मिथिलेश कुमार, देवेश कुमार, रमेश ठाकुर सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।

Recent Articles