Random-Post

समान वेतन के लिए कल गरजेंगे माध्यमिक शिक्षक

बांका । सुप्रीम कोर्ट के समान काम को समान वेतन के फैसले के आलोक में माध्यमिक शिक्षक सरकार पर दवाब के लिए 28 नवंबर को शहर में प्रदर्शन करेंगे। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर पंडित ने बताया कि इस दिन जिला का सभी माध्यमिक विद्यालय मॉर्निग में चलेगा।
इस संबंध में डीईओ से आदेश ले लिया गया है। इसके बाद 12 बजे से जिला के सभी शिक्षकों का जुटान एमआरडी स्कूल के समीप स्थिति माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में होगी। वहीं से जुलूस शहर में प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय तक जाएगी। जहां मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से सरकार को भेजा जाएगा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार नये शिक्षकों के साथ धोखाधड़ी कर रही है। पहले वेतन के नाम पर ठगा। अब सेवाशर्त के नाम पर साल भर के अधिक से शिक्षकों को बरगलाने का काम हो रहा है। सरकार ने अगर अविलंब फैसला नहीं लिया तो आगामी विधानमंडल सत्र से शिक्षा व्यवस्था को बाधित कर दिया जाएगा।

Recent Articles