; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

75 फीसद उपस्थिति नहीं तो आधा वेतन लेकर घर जाएंगे शिक्षक

भागलपुर। जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने जिले के सभी स्कूल प्रधानों एवं शिक्षकों को निर्देश दिया है कि वे स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 75 फीसद पूरा करें। जो बच्चे कक्षा में नहीं आ रहे हैं। स्कूल प्रधान उन बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर बच्चों को अनिवार्य रूप से स्कूल भेजने को कहे।
स्कूल पोषक क्षेत्र के के 14 वर्ष के कितने बच्चे विद्यालय में नामांकित है और कितने विद्यालय से बाहर है उसकी बाल पंजी का अनिवार्य रूप से संधारण करें।
सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि जिन स्कूलों में बच्चों की 75 फीसद उपस्थिति नहीं होगी वहां के स्कूल प्रधान व शिक्षकों की वेतन कटौती की जाएगी। स्कूल प्रधान कार्रवाई के जद में भी होंगे।
अतिरिक्त इसके चालू वित्तीय वर्ष में सरकार द्वारा छात्र हित में चलाई जा रही साइकिल, पोशाक व छात्रवृति योजना का लाभ उसी बच्चों को दिया जाएगा जिसने कक्षा में 75 फीसद उपस्थिति सुनिश्चित की है।

डीईओ ने सभी माध्यमिक स्कूलों के प्रधानों से 75 फीसद उपस्थिति पूरा करने वाले बच्चों की कोटिवार सूची भी जमा करने को कहा है।

UPTET news