; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Big Breaking News - UPTET

Advertisement

औचक निरीक्षण में सभी शिक्षक अनुपस्थित पाए गए

खगड़िया। बीइओ शंकर साह ने मवि महिनाथनगर का शनिवार को सुबह 10.30 बजे औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में विद्यालय के एचएम समेत सभी शिक्षक अनुपस्थित पाए गए।
जबकि मात्र दस बच्चे ही उपस्थित थे। बीइओ के पूछने पर रसोइया ने बताया कि हेडमास्टर साहब विद्यालय संबंधित रजिस्टर गोदरोज में रखे हुए हैं। वहीं ग्रामीणों ने बताया ये कोई नई बात नहीं है। विद्यालय के शिक्षक 11 बजे लेट नहीं 2 बजे भेंट नहीं, के रास्ते पर चल रहे हैं। बताते चलें कि विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या 550 के करीब है। वहीं बीइओ शंकर साह ने बताया कि विद्यालय के सभी शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है।

UPTET news