विधान परिषद में कई सवालों का जवाब दिया मंत्री अशोक चौधरी ने
PATNA : शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने विधान परिषद में कहा शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया सरल बनेगी। पंचायत चुनाव के बाद इस दिशा में कार्य होगा। अशोक चौधरी ने बीजेपी पार्षद रजनीश कुमार और मंगल पांडेय के सवाल के जवाब में कहा कि पंचायत चुनाव के बाद शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा, ताकि उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों का विषयवार नियोजन हो सके।