विधानसभा के गेट पर पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थी, लाठीचार्ज
पटना। नियोजनकी मांग कर रहे टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी गुरुवार को विधानसभा का घेराव करने पहुंचे। बिहार राज्य टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
सभी अभ्यर्थी गेट पब्लिक लाइब्रेरी से विधानसभा की ओर बढ़े और मुख्य द्वार तक पहुंच गए। मुख्य द्वार तक पहुंचते ही पुलिस ने सबको रोक लिया और फिर नोकझोंक शुरू हो गई। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। कई को चोट लगी। पुलिस ने 17 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। संघ के प्रदेश संयोजक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हम पुलिसिया कार्रवाई से घबराने वाले नहीं है। एक लाख टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हो रही है।सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC