Advertisement

Stay on 18 teachers salary : नियोजन में गड़बड़ी को ले 18 शिक्षकों के वेतन पर लगी रोक

 सारण। बनियापुर के विभिन्न विद्यालय में नियम विरुद्ध शिक्षक नियोजन इकाई की गड़बड़ी के खिलाफ बीईओ ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसके संबंध में पूर्व में भी बीईओ द्वारा इसकी शिकायत डीपीओ कार्यलय को भेजी गयी थी। जिसमें बताया गया था कि नियोजन इकाई द्वारा शिक्षक नियोजन में शिक्षकों के विषय व प्राप्ताक के विपरीत नियोजन किया गया है।
इधर कार्रवाई करते हुई इन शिक्षकों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गयी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रखण्ड के भाग एक के 18 शिक्षकों की नियुक्ति विषयवार नहीं होने के कारण गलत मानी जा रही है। जिसकी शिकायत बीईओ प्रथम ब्रजेश कुमार सिंह ने डीपीओ कार्यलय को दी थी। जिसके आदेश के आलोक में बीईओ ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सभी शिक्षकों का वेतन जनवरी माह से बंद कर दिया गया है। जिसमें रजैली विद्यालय के सुधासु प्रसाद, युएमएस सूगीमिया के टोला की रेखा कुमारी, पिरौटा के दीपक कुमार, मछगरा रजनी कुमारी, पिठौरी परमा प्रसाद त्रिपाठी, सुरौधा अरविन्द कुमार राम, भुमिहारा भृगुनाथ राम, दरोगा टोला की नासीमा बानों, सुगी मियां के टोला रेखा कुमारी, बतरौली पिंकी कुमारी, नरेश कुमार तथा सुशीला कुमारी, छपिया प्रतिमा सिंह, बसतपुर कन्या की सुशीला कुमारी, बंगाली पटी संतोष कुमार, कमता पोखर सत्येन्द्र कुमार मिश्र, मछगरा रजनी कुमार, सरेया हल्दी टोला राजीव पाठक, बनियापुर बालक की माला कुमारी, मौजे गाव की रिंकी कुमारी का नाम शामिल है। बीईओ ने बताया कि उक्त सभी शिक्षकों की डिग्री किसी और विषय की है और नियोजन किसी और विषय में किया गया है। इसलिये तत्काल इनका वेतन बंद कर दिया गया है। सूत्रों की मानें तो प्रखंड के प्रथम भाग में भी कई ऐसे शिक्षक हैं जो बिहार विद्यालय समिति की दोबारा परीक्षा देकर अधिक अंक व कम उम्र का फायदा लिये है। अगर इसकी भी सही जाच हुई तो दर्जनभर से अधिक शिक्षक पकड़े जाएंगे। जिसकी कई लोगों ने शिकायत भी की है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates