विधान परिषद में कई सवालों का जवाब दिया मंत्री अशोक चौधरी ने
PATNA : शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने विधान परिषद में कहा शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया सरल बनेगी। पंचायत चुनाव के बाद इस दिशा में कार्य होगा। अशोक चौधरी ने बीजेपी पार्षद रजनीश कुमार और मंगल पांडेय के सवाल के जवाब में कहा कि पंचायत चुनाव के बाद शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया को सरल बनाया जाएगा, ताकि उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों का विषयवार नियोजन हो सके। नियोजन पंचायती व्यवस्था के तहत जिला परिषद के माध्यम से होता है। लेकिन लगातार मॉनीट¨रग के बावजूद उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो सकी। कहा कि स्कूलों में अंग्रेजी शिक्षकों की कमी है।
अनुदान देने में त्रुटियां हैं
नवल किशोर यादव के ध्यानाकर्षण के जवाब में शिक्षा मंत्री ने कहा कि अपने- अपने विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा का केंद्र बनाना उचित नहीं होगा। इस वर्ष की परीक्षा कदाचारमुक्त रही है। नवल किशोर यादव के दूसरे सवाल के जवाब में कहा कि डिग्री महाविद्यालयों को छात्र- छात्राओं के परिणाम पर आधारित अनुदान का प्रावधान है। अनुदान की राशि परीक्षा समिति को उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने माना कि अनुदान देने में त्रुटियां हैं। मैट्रिक परीक्षा के बाद अनुदान भुगतान के मामले को देखा जाएगा। सत्ता पक्ष के संजीव कुमार सिंह, दिलीप चौधरी ने मामले की जांच सदन की समिति से कराने का अनुरोध किया।
फिजियोथेरेपिस्ट नियुक्त होंगे
रणवीरनंदन के एक ध्यानाकर्षण के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि राज्य के फ्ब् जिलों के सदर अस्पतालों, मेडिकल कॉलेज अस्पतालों, पटना के लोकनायक अस्पताल व इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में फिजियोथेरेपी की व्यवस्था है। फिजियोथेरेपिस्ट के लिए नियमवाली बन गयी है। बिहार लोक सेवा आयोग को फिजियाथेरेपिस्ट नियुक्ति के लिए अधियाचना भी भेज दी गई है.
पितृत्व अवकाश की सेवा शर्त प्रक्रियाधीन
प्रो संजय कुमार सिंह के सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को पितृत्व अवकाश देने के लिए सेवा शर्त निर्धारण प्रक्रियाधीन है।
जिनकी वजह से वेतन भुगतान में दिक्कत उन पर एक्शन
जेडीयू पार्षद संजीव कुमार सिंह ने सवाल किया कि फरवरी ख्0क्भ् से लागू न्यूनतम वेतनमान पर कार्यरत शिक्षकों को आवंटन आदेश जारी करने के बाद भी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी द्वारा ससमय निकासी नहीं की जाती है जिससे वेतन भुगतान में अनावश्यक विलंब होता है? इसके जवाब में शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि जिन अफसरों की वजह से वेतन भुगतान में परेशानी हुई है उन अफसरों की तनख्वाह रोकी जाएगी। यही नहीं निलंबन तक किया जाएगा.
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC