पटना.शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि पंचायत चुनावों के बाद माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इसमें अंग्रेजी, गणित और विज्ञान के शिक्षक शामिल हैं। वे शुक्रवार को विधान परिषद में भाजपा के रजनीश कुमार और मंगल पांडेय के तारांकित प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
मंत्री ने स्वीकार किया कि उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है। कहा- सरकार ने 2158 मध्य विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालय का दर्जा दिया है। जहां प्रतिनियोजित माध्यमिक विद्यालयों द्वारा पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। शिक्षक नियोजन का काम जिला परिषद के जिम्मे है। पंचायत चुनावों के कारण नियुक्ति की प्रक्रिया अभी बाधित है।
दोषियों पर होगी कार्रवाई
एक अन्य सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि शिक्षकों के वेतन भुगतान में देरी के दोषी निकासी और व्ययन पदाधिकारियों पर कार्रवाई होगी। इन पदाधिकारियों का वेतन बंद किया जाएगा। साथ ही प्रपत्र क गठित कर निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। वे संजीव कुमार सिंह के शिक्षकों के वेतन भुगतान में देरी के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। मंत्री ने बताया कि मार्च, 2016 तक वेतन के मद सभी जिलों को राशि का आवंटन किया जा चुका है।
तृतीय-चतुर्थ श्रेणी के 60% पद खाली
विधान पार्षद केदारनाथ पांडेय के एक सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के पद खाली है। लेकिन इससे विद्यालयों का कामकाज नहीं प्रभावित हो रहा है। संजय कुमार सिंह के शिक्षकों को 15 दिनों का पितृत्व अवकाश से संबंधित सावल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने स्वीकार किया कि सेवा शर्त के निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है और इस मामले को उसमें शामिल किया जाएगा।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC