Advertisement

Farzi shikshak News : जुगाड़ भिड़ाने में जुटे फर्जी शिक्षक

रोहतास। प्रखंड के दर्जन भर स्कूलों में बड़े पैमाने पर फर्जी शिक्षकों के नियोजन का पर्दाफाश होते हीं उनमें बेचैनी पैदा हो गई है। डीएम ने जिन दर्जन भर शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच व उन पर कार्रवाई का निर्देश डीईओ को दिया है, उससे प्रखंड क्षेत्र में बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ होने की संभावना है।
विभाग अब ऐसे शिक्षकों पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुट गया है। वहीं फर्जी शिक्षक भी नौकरी न जाए, इस जुगत में जुट गए हैं। वरीय अधिकारी के निर्देश मिलते ही स्थानीय स्तर पर कार्रवाई शुरू होने की संभावना है।
विभागीय सूत्रों की मानें तो टेट प्रमाण पत्र की जांच से कई खुलासे हुए हैं। प्रमाण पत्र में कई असमानताएं पाई जा रही है। संचिकाओं से भी प्रमाण पत्र का मिलान करने का कार्य किया जा रहा है। उसमें भी नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट में भिन्नता पाई जा रही है। वहीं इस श्रेणी में शामिल कुछ शिक्षकों ने डीईओ से मिल उन्हें पक्ष रखने का एक और मौका देने की मांग की है।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates