Advertisement

शिक्षक संघ ने चेताया 10 तक वेतन भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन

पांच माह से बकाये वेतन के भुगतान न होने पर शिक्षकों में रोष
बक्सर हिन्दुस्तान प्रतिनिधिबिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में रविवार को शिक्षक की एक आवश्यक बैठक बुनियादी स्कूल के प्रांगण में की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष केडी सिंह व संचालन तेज नारायण यादव ने की। इस दौरान शिक्षकों के पांच माह से बकाये वेतन के भुगतान न होने पर रोष व्यक्त किया गया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर 10 मार्च तक सभी शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो जाता है, तो शिक्षक आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। शिक्षकों ने कहा कि होली नजदीक है। लेकिन, अभीतक वेतन का भुगतान नहीं किया गया। पांच माह से बिना वेतन के काम करने वाले शिक्षकों की हालत क्या होगी, इसका अंदाजा एक शिक्षक ही लगा सकता है। कहा कि शिक्षकों की हालत ऐसी हो गई है कि चार-पांच माह पर वेतन की राशि जो मिलती है, वह कर्ज चुकाने में ही समाप्त हो जाती है। ठीक से परिवार का भरण-पोषण भी एक शिक्षक अपनी कमाई से नहीं कर सकता है। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद यादव, कमल किशोर, संतोष यादव, रामचंद्र यादव, श्रीराम सिंह, जगनारायण तिवारी, मो. सरवर, चंद्रमा राम, राजेश यादव, मनोज चौबे, राघवेंद्र सिंह, अभय यादव, वीर बहादुर सिंह, विजय प्रताप, जनार्दन यादव मौजूद थे। वहीं डीपीओ स्थापना विनायक पांडेय ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर सभी शिक्षकों के खाते में वेतन की राशि भेज दी जाएगी। वेतन भुगतान की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी जाएगी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news

Blogger templates