सख्ती. पीएफएमएस साॅफ्टवेयर से होगी एमडीएम बजट की निगरानी
मिड से मील नहीं बनेगा, तो होगी प्रशासनिक कार्रवाई
बक्सर : अब मिड डे मील में दिये जानेवाले बजट की ऑनलाइन ट्रैकिंग की
जायेगी. कोई भी शिक्षक यह नहीं कह सकेगा कि बजट के अभाव में मिड डे मील
नहीं बना है. खाते में धनराशि होने के बावजूद वह कहता है कि मिड डे मील
नहीं बना, तो उस पर प्रशासनिक कार्रवाई की जायेगी.