Random-Post

प्रारंभिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के तहत शिक्षक की नौकरी हेतु आवेदन , जनता दरबार में नहीं पहुंचे लाेग

करपी. प्रारंभिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया के तहत शिक्षक की नौकरी हेतु आवेदन देने के लिए दूसरे जिलों से भी काफी संख्या में अभ्यर्थी करपी प्रखंड मुख्यालय पहुंच रहे हैं। तथा करपी प्रखंड कार्यालय में बनाए गए काउंटरों पर अपना आवेदन पत्र जमा कर रहे हैंl नियोजन प्रक्रिया में प्रतिनियुक्त शिक्षक धर्मवीर कुमार ने बताया कि आरा, पटना, वैशाली समेत अन्य कई जिलों के अभ्यर्थी शिक्षक पद पर बहाल होने के लिए अपना आवेदन पत्र जमा कर रहे हैं।

इनमें अरवल जिला के अभ्यर्थी भी शामिल है। अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए प्रखंड कार्यालय में ही प्रखंड समेत सभी पंचायतों के काउंटर बनाए गए हैं। जहां अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं। जिससे कि शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन देने वाले अभ्यर्थियों को ज्यादा परेशान नहीं होना पड़े। उन्होंने बताया कि अब तक कूल 1480 अभ्यर्थियों ने आवेदन पत्र जमा कराया है। 14 जुलाई तक आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि है।
जनता दरबार में नहीं पहुंचे लाेग
भूमि विवाद को लेकर अंचलाधिकारी के नेतृत्व में लगने वाले जनता दरबार प्रारंभ कर दिया गया है। इसकी जानकारी देते हुए अंचल अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान लगे लॉकडाउन के चलते यह प्रक्रिया लगभग तीन माह से बंद थी। लेकिन अनलॉक के दूसरे फेज में महीने के प्रत्येक शनिवार को प्रखंड के तीन थाना कार्यालय पर भूमि संबंधी लोक सुनवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि 11 जुलाई शनिवार को कलेर थाना कार्यालय एवं महेन्दिया थाना कार्यालय पर जमीनी विवाद संबंधी सुनवाई के लिए शिविर का आयोजन किया गया था। किंतु कुछ परिस्थिति वश पक्षकार उपस्थित नहीं हुए थे। इस अवस्था में पक्षकारों को मोबाइल के माध्यम से अगले शनिवार को सोशल डिस्टेंस बनाते हुए संबंधित थाना क्षेत्र में ससमय उपस्थित रहने का आदेश जारी किया गया है।

Recent Articles