Random-Post

हाई स्कूल एवं प्लस टू स्कूलों के शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया छठी बार टाली गई , प्रारंभिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया भी खींच रही लंबी

लखीसराय. हाई स्कूल एवं प्लस टू स्कूलों के शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया छठी बार टाली गई है। निर्धारित तिथि के मुताबिक 10 एवं 11 जुलाई को चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना था। शिक्षा विभाग ने फिर से नई तारीखें निर्धारित की है। छठे चरण की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया नवंबर 2019 में ही पूरा किया जाना था। विभाग द्वारा लगातार इसकी तारीखें बढ़ाती गई।

        नवंबर से लेकर जुलाई 2020 तक लगभग छह बार नियुक्ति पत्र की तारीखें टलती गई। शिक्षा विभाग ने पहले नवंबर 2019 में नियुक्ति पत्र देने की तारीख निर्धारित की। इसके बाद दिसंबर, इस साल फरबरी, मार्च, मई, जून एवं जुलाई में तारीखें निर्धारित होने के बाद लगातार टलती रही। फिर इस साल 10 एवं 11 जुलाई तय की गई। दो तीन दिन पहले शिक्षा विभाग ने इसकी तारीख एक बार फिर से टाल दी। फिर से जुलाई के अंतिम सप्ताह में नई तारीखें तय की है। शिक्षा विभाग के मुताबिक नगर निकाय में 22 एवं 23 जुलाई अौर जिला परिषद शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण के लिए 24 एवं 25 जुलाई की तारीख तय की है। जिले में 200 से ज्यादा हाई स्कूल एवं प्लस टू स्कूलों के लिए 2019 मंे नियोजन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। निर्धारित समय सीमा के भीतर शिक्षकों का चयन भी किया गया। चयनित शिक्षकों को पिछले साल नवंबर में भी नियुक्ति पत्र दिया जाना था। लगातार तारीखें टलने के चलते आठ महीने के बाद भी चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र नहीं मिला।


प्रारंभिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया भी खींच रही लंबी
जिले में प्रारंभिक शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया भी लंबी खींच रही है। राज्य शिक्षा विभाग ने डीएलएड अभ्यर्थियों के नियोजन प्रक्रिया में शामिल करने के लिए नियोजन की तारीखें बढ़ा दी। इन अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 जुलाई तक चलेगी। सितंबर से पहले मेधा सूची जारी करने पर राज्य शिक्षा विभाग की रोक रहेगी। 2019 में डीएलएड पास अभ्यर्थियों को नियोजन प्रक्रिया में शामिल नहीं करने पर हाईकोर्ट में याचिका दायर किया है। इसके चलते प्रारंभिक शिक्षकों के नियोजन प्रकिया को पूरा करने में और देर हो सकती है।

Recent Articles