Random-Post

टीएमबीयू में इस साल 24 शिक्षक हो चुके हैं सेवानिवृत्त

भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में इस साल जून के अंत तक 24 शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इस वर्ष अंत तक विभन्न कॉलेजों और विभागों से अभी और 11 शिक्षकों की सेवानिवृत्ति होनी है।

कोरोना काल के दौरान मार्च से जून तक एसएस कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अर्चना ठाकुर सहित चार शिक्षक सेवानिवृत हो गए। इस वर्ष जनवरी में जो शिक्षक सेवानिवृत्त हुए उनमें प्रो. अरविद कुमार, पीजी हिदी, प्रो. रजी अहमद पीजी उर्दू, वहीं मुरारका कॉलेज सुल्तानगंज से बॉटनी के प्रो. निरंजन लाल, गणित के प्रो. प्रेम कांत मिश्रा, बीएन कॉलेज से भौतिकी के डॉ. केशरी कुमार सिंह, इतिहास से डॉ. राजेंद्र प्रसाद सिंह, वाणिज्य से डॉ. जगदीश प्रसाद, एसएम कॉलेज से दर्शनशास्त्र की प्रो. रीता घोष, मनोविज्ञान की डॉ. अर्चना और सबौर कॉलेज से मनोविज्ञान के प्रो. प्रवीण कुमार सिंह, समाजशास्त्र के प्रो. अजय कुमार यादव एवं मैथिली के प्रो. जीएन ठाकुर शामिल हैं।

वहीं, फरवरी में पीजी बॉटनी से प्रो. एलसी साहा, पीजी भूगोल से डॉ. शरत चंद्र मंडल, पीजी कॉमर्स से डॉ. डॉ. पूनम चंद्र, एसएसवी कॉलेज कहलगांव से हिदी के डॉ. जयंती सिंह, मारवाड़ी कॉलेज के डॉ. पीतांबर पाठक, जेपी कॉलेज नारायणपुर से बॉटनी के प्रो. राजकिशोर महतो और बीएन कॉलेज से राजनीति शास्त्र के डॉ. सुरेंद्र कुमार मिश्र सेवानिवृत्त हुए। कोरोना काल मार्च से जून तक में भी चार शिक्षक सेवानिवृत्त हुए हैं। जिसमें मार्च में पीबीएस कॉलेज से भौतिकी के प्रो. जीपी श्रीवास्तव और जून में पीजी कॉमर्स से डॉ. सदानंद झा, एसएम कॉलेज से प्राचार्य डॉ. अर्चना ठाकुर एवं मदन अहिल्या कॉलेज से रसायन शास्त्र विभाग से प्रो. बिदेश्वरी प्रसाद सिंह शामिल है। आगले माह जुलाई में भी एक शिक्षक रिटायर्ड होंगे। जिसमें सबौर कॉलेज से अर्थशास्त्र विभाग के प्रो. अशोक कुमार झा शामिल हैं।

विवि के पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि इस वर्ष के अंत तक सेवानिवृत होने वाली सूची में 11 शिक्षकों का नाम उल्लेखित है।

Recent Articles