दरभंगा. शिक्षक एवं कर्मियाें के वेतन भुगतान के लिए
सीएफएमएस प्रणाली का सहारा लेने के बाद भी वेतन भुगतान की दिक्कतें जारी
है। प्रत्येक महीने की 5 तारीख को वेतन भुगतान कराने की सभी कोशिश नाकाम
रही है। अब शिक्षा विभाग के अपर सचिव गिरिवर दयाल सिंह ने जिला शिक्षा
पदाधिकारी को सीएफएमएस प्रणाली में की गई इंट्री की गलतियों को सुधारने का
आदेश दिया है। साथ ही वेतन भुगतान में होने वाले विलंब के कारणों को
रेखांकित भी किया है। शिक्षक एवं कर्मियों काे समय पर वेतन एवं अन्य
भुगतानों की प्रक्रिया को सरल करने के लिए पहले व्ययन एवं लेखा
पदाधिकारियों की संख्या सीमित की गई थी। इसके बाद साल 2019-20 में वेतन
भुगतान के लिए सीएफएमएस प्रणाली को अपनाया गया।
जिले के सभी शिक्षक एवं कर्मियों का डाटा इंट्री किया गया। तब माना जा रहा था कि अब वेतन एवं अन्य भुगतानों की प्रक्रिया में घालमेल नहीं किया जा सकेगा। लेकिन सीएफएमएस प्रणाली में भी भुगतान कराने एवं रोकने का तरिका कर्मियों ने ढ़ुढ़ निकाला। जिसके कारण शिक्षक एवं कर्मियों को समय पर वेतन भुगतान के लिए डीपीओ स्थापना कार्यालय की परिक्रमा से छुटकारा नहीं मिला। सेवा करने वालों को ताे वेतन समय पर मिल जाता है। लेकिन बिना सेवा या हल्की सी चूक के कारण शिक्षक एवं कर्मियों को बाबुओं पर अाश्रित रहना ही पड़ता है।
वेतन भुगतान में अनियमितता के बिंदुओं की पहचान की गई, अब इस पर लगेगी रोक
वेतन भुगतान के लिए आवंटित राशि का सही आकलन किए बगैर पहले बकाया वेतन भुगतान कर देने के कारण आवंटन में कमी हो जाने से भुगतान प्रकिया रुक जाती है। इसके करण कर्मी एवं शिक्षकों का वेतन भुगतान रूक जाता है। कई बार जिन कर्मियों या शिक्षकों का स्थानांतरण हो चुका होता है उसका भी वेतन भुगतान कर दिया जाता है। जिसके कारण भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आयकर ऋण आदि की कटौती में होने वाली कठिनाइ और नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान का सीएफएमएस में अनुश्रवण का अभाव आदि भी भुगतान प्रक्रिया को बाधित कर देता है।
शिक्षक एवं कर्मियों के आंकड़ों में त्रुटि के कारण भी वेतन एवं सेवांत लाभ के भुगतान में कठिनाइयों के कारण भी शिक्षक एवं कर्मियों को ससमय वेतन भुगतान नहीं हो पाता है। चेकर एवं मेकर और अप्रूवर काम के दबाव के कारण जाने अनजाने में गलती कर बैठते हैं। इन्हीं कुछ कारणों को चिन्हित कर कठिनाईयों को दूर करके डीईओ से 3 दिनाें के अंदर प्रतिवेतन अपर सचिव ने मांगा है।
सीएफएमएस में काम करने वाले कर्मियों की जिम्मेदारी और समय-सीमा तय हुई
सुधार के बाद अब सीएफएमएस कोषांग में काम करने वाले सभी कर्मियों की जिम्मेदारी एवं समय सीमा निर्धारित कर दी गई है। मेकरों की सूची एक्सेल शीट में ईमेल आईडी पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने काे कहा गया है। 5 तारीख से पहले वेतन भुगतान से संबंधित विपत्रों को जांच करने का आदेश दिया गया है। इससे पहले चेकर एवं मेकर से प्रतिवेदन प्राप्त करके सीएफएमएस कोषांग के ईमेल आईडी पर उपलब्ध कराएंगे। सेवानिवृत्त कर्मियों का अलग से विवरण अपलोड करने को कहा गया है।
सेवानिवृत्त कर्मियों के भुगतान के लिए वेतन विपत्र सेवंात लाभ एवं अन्य भुगतान संबंधी कार्य के साथ ही एम्पलाई डाटा में सुधार आदि के कार्य में किसी प्रकार की गलती हाेने की स्थिति में वित्तीय अनियमितता से जुड़ा मामला मानते हुए संबंधित कर्मी पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। सीएफएमएस प्रणाली के तहत भुगतान से संबंधित कार्यों की जवाबदेही के लिए सभी अपने वरीय को कार्यों की अद्यतन रिपोर्ट ईमेल के माध्यम से भेजकर जानकारी देने को कहा गया है।
जिले के सभी शिक्षक एवं कर्मियों का डाटा इंट्री किया गया। तब माना जा रहा था कि अब वेतन एवं अन्य भुगतानों की प्रक्रिया में घालमेल नहीं किया जा सकेगा। लेकिन सीएफएमएस प्रणाली में भी भुगतान कराने एवं रोकने का तरिका कर्मियों ने ढ़ुढ़ निकाला। जिसके कारण शिक्षक एवं कर्मियों को समय पर वेतन भुगतान के लिए डीपीओ स्थापना कार्यालय की परिक्रमा से छुटकारा नहीं मिला। सेवा करने वालों को ताे वेतन समय पर मिल जाता है। लेकिन बिना सेवा या हल्की सी चूक के कारण शिक्षक एवं कर्मियों को बाबुओं पर अाश्रित रहना ही पड़ता है।
वेतन भुगतान में अनियमितता के बिंदुओं की पहचान की गई, अब इस पर लगेगी रोक
वेतन भुगतान के लिए आवंटित राशि का सही आकलन किए बगैर पहले बकाया वेतन भुगतान कर देने के कारण आवंटन में कमी हो जाने से भुगतान प्रकिया रुक जाती है। इसके करण कर्मी एवं शिक्षकों का वेतन भुगतान रूक जाता है। कई बार जिन कर्मियों या शिक्षकों का स्थानांतरण हो चुका होता है उसका भी वेतन भुगतान कर दिया जाता है। जिसके कारण भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आयकर ऋण आदि की कटौती में होने वाली कठिनाइ और नियोजित शिक्षकों के वेतन भुगतान का सीएफएमएस में अनुश्रवण का अभाव आदि भी भुगतान प्रक्रिया को बाधित कर देता है।
शिक्षक एवं कर्मियों के आंकड़ों में त्रुटि के कारण भी वेतन एवं सेवांत लाभ के भुगतान में कठिनाइयों के कारण भी शिक्षक एवं कर्मियों को ससमय वेतन भुगतान नहीं हो पाता है। चेकर एवं मेकर और अप्रूवर काम के दबाव के कारण जाने अनजाने में गलती कर बैठते हैं। इन्हीं कुछ कारणों को चिन्हित कर कठिनाईयों को दूर करके डीईओ से 3 दिनाें के अंदर प्रतिवेतन अपर सचिव ने मांगा है।
सीएफएमएस में काम करने वाले कर्मियों की जिम्मेदारी और समय-सीमा तय हुई
सुधार के बाद अब सीएफएमएस कोषांग में काम करने वाले सभी कर्मियों की जिम्मेदारी एवं समय सीमा निर्धारित कर दी गई है। मेकरों की सूची एक्सेल शीट में ईमेल आईडी पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने काे कहा गया है। 5 तारीख से पहले वेतन भुगतान से संबंधित विपत्रों को जांच करने का आदेश दिया गया है। इससे पहले चेकर एवं मेकर से प्रतिवेदन प्राप्त करके सीएफएमएस कोषांग के ईमेल आईडी पर उपलब्ध कराएंगे। सेवानिवृत्त कर्मियों का अलग से विवरण अपलोड करने को कहा गया है।
सेवानिवृत्त कर्मियों के भुगतान के लिए वेतन विपत्र सेवंात लाभ एवं अन्य भुगतान संबंधी कार्य के साथ ही एम्पलाई डाटा में सुधार आदि के कार्य में किसी प्रकार की गलती हाेने की स्थिति में वित्तीय अनियमितता से जुड़ा मामला मानते हुए संबंधित कर्मी पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। सीएफएमएस प्रणाली के तहत भुगतान से संबंधित कार्यों की जवाबदेही के लिए सभी अपने वरीय को कार्यों की अद्यतन रिपोर्ट ईमेल के माध्यम से भेजकर जानकारी देने को कहा गया है।