प्रखंड में शुक्रवार को टारी और रघुनाथपुर बाजार के दो दर्जन लोगों से
मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लिया गया। जेएसएस श्रीधर पांडेय के नेतृत्व
में इस चेकिंग अभियान में बीआरसी में तीन शिक्षक बिना मास्क के पकड़े गए।
तीनों से 50-50 रुपये की वसूली करते हुए उन्हें दो-दो मास्क उपलब्ध कराए गए। साथ ही तीनों को आगे से मास्क नहीं पहने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। मिडिल स्कूल नेवारी की एचएम गायित्री कुमारी, डमनपुरा प्राइमरी स्कूल के शिक्षक आलोक कुमार और वहां की एचएम बिना मास्क के बीआरसी विभागीय कार्य से गईं थीं। चेकिंग अभियान में सीआई महावीर मांझी भी साथ थे। जेएसएस ने कहा कि यह कार्य लगातार होगा। सभी कार्यालयों और बाजारों में भ्रमण करके मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना लिया जाएगा। रघुनाथपुर बाजार में जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की बावजूद बहुतेरे ऐसे दुकानदार और लोग दिखें जो बिना मास्क के थे।
तीनों से 50-50 रुपये की वसूली करते हुए उन्हें दो-दो मास्क उपलब्ध कराए गए। साथ ही तीनों को आगे से मास्क नहीं पहने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। मिडिल स्कूल नेवारी की एचएम गायित्री कुमारी, डमनपुरा प्राइमरी स्कूल के शिक्षक आलोक कुमार और वहां की एचएम बिना मास्क के बीआरसी विभागीय कार्य से गईं थीं। चेकिंग अभियान में सीआई महावीर मांझी भी साथ थे। जेएसएस ने कहा कि यह कार्य लगातार होगा। सभी कार्यालयों और बाजारों में भ्रमण करके मास्क नहीं लगाने वालों से जुर्माना लिया जाएगा। रघुनाथपुर बाजार में जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की बावजूद बहुतेरे ऐसे दुकानदार और लोग दिखें जो बिना मास्क के थे।