--> <!--Can't find substitution for tag [post.title]--> | The Bihar Teacher Times - बिहार शिक्षक नियोजन

LIVE : UPTET Result 2021

Breaking Posts

शिक्षक नियोजन: 23वें दिन 2066 अभ्यर्थियों ने जमा कराये फार्म

शिक्षक नियोजन के लिए आवेदन लेने के 23वें दिन जिले में 2066अभ्यर्थियों के फार्म जमा हुए। इसमें सबसे अधिक 376 रानीगंज तो सबसे कम 38 सिकटी प्रखंड शामिल हैं। अररिया में 345 तो फारबिसगंज में 338
आवेदन जमा हुए। इसी तरह नरपतगंज में 162, पलासी में 335, कुर्साकांटा में 88, जोकीहाट में 109 व भरगामा में 275 आवेदन जमा हुए। अररिया में नगर शिक्षक के 12, प्रखंड शिक्षक के 43 व बीआरसी में पंचायत के 290 आवेदन शामिल हैं। इसी तरह फारबिसगंज में नगर शिक्षक के आठ, प्रखंड के 30 व पंचायत के तीन सौ आवेदन आए। फारबिसगंज बीडीओ अमित आनंद ने बताया कि शुक्रवार को प्रखंड एवं पंचायत में कुल 330 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है। वहीं नगर परिषद में ईओ जयराम प्रसाद के नेतृत्व में प्रभारी कुंदन सिंह के द्वारा आवेदन लिया जा रहा है। प्रभारी कुंदन सिंह ने बताया कि शुक्रवार को नगर में मात्र 08 अभ्यर्थियों ने आवेदन फार्म भरा।
कुल मिलाकर प्रखंड एवं पंचायत व नप में शुक्रवार को कुल 338 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है।

Popular Posts

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();