Random-Post

बिहार राज्य नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक

प्रखंड मुख्यालय के कन्या मिडिल स्कूल, दिघरी, रामपुर खाबा, देवघरा माणिकपुर आदि संकुल केन्द्रों में शिक्षक-शिक्षिकाओं की बैठक प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल की विशंष उपस्थिति में हुई। प्रखंड इकाई के राज्य प्रतिनिधि वरूण कुमार की अगुवाई में इन गांवो के संकुल केन्द्रों में बैठक की गई। श्री कुमार के साथ संकुल
केन्द्रों के कॉर्डिनेटरों मनोज मंडल, श्याम सुंदर कुमार, श्यामकिशोर गुप्ता, संदेश पटेल, ब्रजेश कुमार पंकज कुमार, संजय कुमार, जयंत, प्रभात कमल एवं शिक्षकों धीरेंद्र, गौरव आदि ने फल मालाओं व गमछा देकर अध्यक्ष व अन्य का स्वागत एवं सम्मानित करने का कार्य किया। अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षकों की मांगों को नहीं मान कर निरंकुशता का कार्य कर रही है। अगर कोरोना वायरस का संक्रमण नहीं होता तो इस बार का हड़ताल ऐतिहासिक होता। राज्य सरकार के द्वारा समान काम के बदले समान वेतन और अन्य मांगों को दबाने का कार्य कर रही है। लेकिन क्षिक्षक अपने हक को ले कर रहेंगे। 78 दिनों के हड़ताल में सरकार ने लॉक डाउन के बाद शिक्षकों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था, मगर मांगों को पूरा नहीं किया गया। इसलिए अब सड़क के बदले विधान मंडल के विधान परिषद में लड़ाई होगी। विधान परिषद् में शिक्षकों की समस्याओं को उठाने का कार्य किया जाएगा। शिक्षक साथियों ने उन्हें कोशी स्नातक निर्वाचन निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार बनाने का निर्णय लिया है। जहां-जहां से भाजपा व जद यू के समर्थित एमएलसी के उम्मीदवार खड़ा होंगे, उन क्षेत्रों से शिक्षक खड़ा होंगे। अगर सरकार उनके वेतनमान आदि मांगों को मान लेती है तो वे लोग चुनाव में खड़ा नहीं होंगे। इसलिए वे विभिन्न गांवो,संकुल केन्द्रों आदि स्थानों में प्रदेश इकाई सचिव विपिन बिहारी एवं प्रमंडलीय सचिव मुंगेर के मनोज कुमार तथा जिला अध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि अब विधान-सभा के भीतर भी लड़ाई होगी। 12-13 जिले इस निर्वाचन क्षेत्र में आते हैं। कुल एक लाख दस हजार मतदाताओं में 44 हजार शिक्षक हैं। कन्या मिडिल स्कूल के एचएम एवं प्रखंड निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी मनोज कुमार, एचएम श्री प्रसाद महतो, शिक्षक अमित, सुजीत, राजेश, गौरव आदि मौजूद थे। इसके पूर्व जगह-जगह पर इन शिक्षक नेताओं का स्वागत किया गया।

Recent Articles