Random-Post

शिक्षकों को नहीं मिली है निष्ठा प्रशिक्षण की राशि

प्रारंभिक स्कूलों के शिक्षकों के निष्ठा प्रशिक्षण को हुए छह महीने बीत चुके हैं लेकिन अबतक उन्हें प्रशिक्षण भत्ता नहीं दिया गया है। इससे शिक्षकों में विभाग की प्रति आक्रोश व्याप्त है। शिक्षक लगातार विभाग का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें भत्ता तो दूर, कोई आश्वासन नहीं मिल रहा है।
जानकारी अनुसार सदर प्रखंड के 150 शिक्षकों को प्रशिक्षण का भत्ता नहीं मिल पाया है। शिक्षकों का कहना है कि निष्ठा प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षक द्वारा भत्ता मिलने को लेकर साइन करा लिया गया। पूछे जाने पर कहा गया कि 5 से 6 दिन में भत्ता मिल जाएगा। इसके बाद 5 से 6 दिन के बजाए आज 6 महीने बीत चुके हैं लेकिन प्रशिक्षण भत्ता मिलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। अन्य जिलों में प्रशिक्षण भत्ता दे दिया गया है। क्षमता विकास को लेकर 14 जनवरी से सभी जिले के प्रारंभिक शिक्षकों के लिए पांच दिन का निष्ठा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। इसमें शामिल हर शिक्षक को प्रति दिन के हिसाब से 150 रुपए भत्ता निर्धारित किया गया था। प्रशिक्षण के बाद एक शिक्षक को 750 रुपए भत्ता देना था। डीईओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने अभी योगदान दिया है। इन मामलों की जानकारी नहीं है। सभी मामलों को जानकारी ली जा रही है। अगर शिक्षकों को भत्ता नहीं मिला है तो जल्द ही उनका भुगतान किया जाएगा।

Recent Articles