गोपालगंज। जिला शिक्षा कार्यालय परिसर स्थित
केंद्रीय पुस्तकालय परिसर में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के
बैनर तले शिक्षकों को धरना गुरुवार को दसवें दिन भी जारी रहा है। इस दौरान
मांगे पूरी होने तक धरना जारी रखने का ऐलान किया गया। धरना को संबोधित करते
हुए संघ जिला संयोजक प्रकाश नारायण व शिक्षक कमलेश्वर प्रसाद ने कहा कि
शिक्षक अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे है। लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी
शिक्षकों की मांग की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। शिक्षकों के बकाए वेतन की
भुगतान व कोरोना महामारी के दौरान चेक पोस्ट पर ड्यूटी करने वाले शिक्षकों
को भोजन के लिए राशि का भुगतान करने के लिए शिक्षा मंत्री व जिला शिक्षा
पदाधिकारी को ज्ञापन भेजा है। लेकिन शिक्षकों की मांगों को पूरा नही किया
जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी तब तक धरना जारी
रहेगा। धरना देने वालों में प्रभुदयाल प्रसाद, नीरज कुमार, रुकसाना खातून,
कमलेश्वर प्रसाद, वीरेंद्र कुमार सहनी, पंकज कुंवर, मुकेश कुमार साह, मेराज
अहमद, नीरज कुमार राय, अमीना खातून, सुधीर कुमार, हरकेश कुमार राय,
मोहम्मद कासिम सहित तमाम शिक्षक शामिल रहे।
लागतार चौथे दिन भी अनशन पर बैठे रहे शिक्षक
गोपालगंज : जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में एक साल से बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी संगमित्रा वर्मा के कार्यालय के बाहर भी शिक्षकों का लगातार चौथे दिन भी अनशन जारी रहा। अनशन पर बैठे शिक्षक सतेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षक कोरोना महामारी से अपने आप को बचाते हुए अपना कार्य भी कर रहे है। लेकिन शिक्षकों का वेतन भुगतान सरकार नहीं कर रही है। जिसके कारण शिक्षकों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। उन्होंने कहा कि जब तक बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। अनशन पर बैठने वालों में सतेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, संजय कुमार, रंजीत कुमार, अभिषेक कुमार सहित तमाम शिक्षक शामिल रहे।
गोपालगंज : जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में एक साल से बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर नियोजित शिक्षक जिला शिक्षा पदाधिकारी संगमित्रा वर्मा के कार्यालय के बाहर भी शिक्षकों का लगातार चौथे दिन भी अनशन जारी रहा। अनशन पर बैठे शिक्षक सतेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षक कोरोना महामारी से अपने आप को बचाते हुए अपना कार्य भी कर रहे है। लेकिन शिक्षकों का वेतन भुगतान सरकार नहीं कर रही है। जिसके कारण शिक्षकों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। उन्होंने कहा कि जब तक बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। अनशन पर बैठने वालों में सतेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, संजय कुमार, रंजीत कुमार, अभिषेक कुमार सहित तमाम शिक्षक शामिल रहे।