Random-Post

वर्तमान सरकार शिक्षकों के समान काम समान वेतन की मांग को मान ले अन्यथा शिक्षक अपनी ताकत का एहसास उन्हें कराएगा

सूर्यगढ़ा. समान काम समान वेतन की लड़ाई को मजबूत करने व शिक्षकों के सम्मान के लिए बिहार नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्याध्यक्ष आनंद किशोर कोसी स्तानक क्षेत्र से सरकार के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। जिसको लेकर शुक्रवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड के सूर्यगढ़ा, कजरा, मेदनीचौकी क्षेत्र के विभिन्न सीआरसी अतर्गत शिक्षकों सहित स्नातक वोटरों से मुलाकात की एवं आगामी कोसी स्नातक क्षेत्र से उम्मीदवार होने एवं वोट देने की अपील की।

    इस दौरान सूर्यगढ़ा में आनन्द किशोर का  फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। कहा कि वर्तमान सरकार शिक्षकों के समान काम समान वेतन की मांग को मान ले अन्यथा शिक्षक अपनी ताकत का एहसास उन्हें कराएगा। साथ ही हर क्षेत्र से उनके उम्मीदवार के विरूद्ध अभियान चलाएगी। अगर सरकार चुनाव से पूर्व वेतनमान सहित अन्य बातों पर अमल करती है तो मैं उम्मीदवारी भी छोड़ दूंगा। हमलोग शिक्षक के सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं। मौके पर विपिन विहारी, मनोज कुमार पांडे, राज्य प्रतिनिधि वरूण कुमार श्यामकिशोर पासवान, श्यामकिशोर गुप्ता, संदेश पटेल, ब्रजेश कुमार, पंकज कुमार, संजय कुमार, प्रभात कमल, जयंत कुमार, कुमार गौरव, अशोक कुमार, अरूण कुमार गुप्ता, अशोक कुमार, धीरेन्द्र कुमार, अमित कुमार, सुजीत कुमार, नीरज कुमार एवं अन्य शिक्षक मौजूद थे।

Recent Articles